मक्सी नगर में जैन साध्वी मनन कीर्ति एवं धैर्य कीर्ति म.सा का मंगल चातुर्मासिक प्रवेश मक्सी में 25 वर्षों के बाद चातुर्मासिक का शुभ अवसर आया
मक्सी. मक्षीजी जैन तीर्थ में प.पू. साध्वी अमितगुणा श्रीजी म.सा. की प्रशिष्या एवं प.पू साध्वी अमिझरा श्री जी म. सा. की शिष्या साध्वी मनन कीर्ति श्री जी म.सा. एवं धैर्य कीर्ति श्री जी म.सा का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश नगर में जैन समाज जनो की अगुवाई में हुआ ! ज्ञात हो कि चातुर्मास का दिव्य योग मक्सी जैन श्री संघ को 25 वर्षो के बाद प्राप्त हुआ है इसलिए समाज जनो में इस अवसर को लेकर बहुत उत्साह था ! साध्वी जी का नगर प्रवेश स्थानीय बस स्टैंड से प्रारंभ हुआ ! नगर में साध्वी जी महाराज साहब की आगवानी जैन श्रीसंघ के महिला और पुरुषों ने पूरी उत्सुकता के साथ की ! स्वामी वात्सल्य का लाभ सुरेंद्र कुमार मांगीलाल वेदमूथा ने लिया। पूरे प्रवेश के दौरान छोटे छोटे बच्चे कोरोना से बचाव का संदेश की तख्ती लिए साथ मे चल रहे थे ! पूरे प्रवेश के दौरान कोविड के प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखते हुए सभी नियमो का पालन किया गया या जानकारी सतीश धारीवाल ने दी