शाजापुर आज शाजापुर जिले के प्रभारी मंत्री माननीय श्री राव बृजेंद्र सिंह जी यादव ने ग्राम अभय पुर में अपना दौरा किया और गांव में निर्माणाधीन पेयजल टंकी का निरीक्षण किया और जानकारी ली साथ ही गांव की समस्याओं से ग्रामीण जन ने अवगत कराया
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला के अध्यक्ष श्री अंबाराम जी कराडा महामंत्री दिनेश शर्मा संतोष बराड़ा उपाध्यक्ष राम प्रसाद चौधरी साथी ही शितीश भट्ट , नवीन राठौर, मीडिया प्रभारी विजय जोशी स्वागत भाषण सरपंच कैलाश सौराष्ट्र ने दिया कार्यक्रम का संचालन अनिल पाटीदार ने किया इस अवसर पर पाटीदार ने आभार व्यक्त किया सतीश पाटीदार जितेंद्र पाटीदार मुकेश कोठी अंबाराम राठौड़ दिलीप पाटीदार उमेश बारोट गेंदु बारोट छगन लाल पाटीदार अरविंद चौधरी मणि शंकर पाटीदार विनोद पाटीदार सुभाष पाटीदार सचिव रीना फुल एरिया सुनील ग्राम सहायक पीएचई विभाग के ई साहब, डामोर जी मैडम रश्मि जी शासकीय विभाग के समस्त अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :