शाजापुर
जेपी मंडलोई जन सेवा मंच द्वारा प्रभारी मंत्री के प्रथम नगर आगमन पर यह भव्य स्वागत किया गया नगर के धोबी चौराहा महाराणा प्रताप प्रतिमा के समीप जिले के प्रभारी मंत्री माननीय श्री राव बृजेंद्र सिंह जी यादव स्वागत मोर्चा के अध्यक्ष एवं पूरी टीम द्वारा साफा बांधकर पुष्प माला से स्वागत किया गया इस अवसर पर प्रभु लाल जी जाटव अनिल पाटीदार अर्जुन सिंह,मान सिंह जी गोठी,रमेश काका कसेरा, रामप्रसाद जी चौधरी, शंकर सिंह परिहार नाथू सिंह गुर्जर राजेंद्र सिंह देवड़ा राजेंद्र कठीया, सचिन पाटीदार धर्मेंद्र पाटीदार सुभाष जी पाटीदार सुभाष जी मंडलोई राम कृष्ण एपल मंडलोई इंद्र नारायण पाटीदार कालू सिंह जी राजपूत हुकम सिंह पाटीदार राधेश्याम पाटीदार दशरथ सिंह मंडलोई रमेश चौहान राम सिंह जी राठौड़ कमल जी गुर्जर देव शिवनारायण सोनी अनिल विश्वकर्मा दीपक टेलर गोवर्धन सिंह जी सोलंकी बंटी दर्शन सक्सेना अभिषेक पाराशर उत्कर्ष सिसोदिया सहित नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से कार्यकर्ता उपस्थित थे यह जानकारी जेपी मंडलोई जन सेवा मंच के मीडिया प्रभारी बंटी सक्सेना के द्वारा दी गई।
Related Posts
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :