देखें घटनाक्रम- एबी रोड स्तिथ रोजवास टोल प्लाजा पर विवाद,मक्सी पुलिस ने प्लाजा कर्मचारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया

देखें वीडियो 👇👇

मक्सी-
मक्सी थाना अंतर्गत एबी रोड स्थित रोजवास टोल प्लाजा पर टोल ना चुकाने की बात को लेकर विवाद का मामला सामने आया है इस मामले में टोल प्लाजा के कर्मचारी की रिपोर्ट पर मक्सी पुलिस ने मामला दर्ज किया है जानकारी देते हुए मक्सी थाने के asi मुनेश्वर भगत ने बताया कि मामला 21 जून की रात्रि का है यहां पर तराना निवासी सल्लू का अपनी मारुति 800 कार से जा रहा था टोल प्लाजा पर जब कर्मचारी ने उसे रोका और टोल मांगा तो उसने टोल नहीं देते हुए बैरियर तोड़ दिया जानकारी देते हुए एएसआई मुनेश्वर भगत ने बताया कि आरोपी ने फरियादी से गाली गलौज करते हुए कहा कि टोल नहीं देंगे और अगर टोल मांगा तो जान से मार दूंगा इस पर से फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 294 506 427 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है टोल प्लाजा के आसपास के क्षेत्र के नागरिकों और टोल प्लाजा कर्मचारियों के बीच लोकल लोगों के बीच टोल देने को लेकर आए दिन विवाद की बातें सामने आ रही है

इस मामले में जब छूट देने को लेकर मालवा अभी तक ने टोल प्लाजा मैनेजर विजेंद्र सिंह चौहान से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने लोकल के लोगों के लिए बहुत ही अच्छी और सस्ती स्कीम निकाल रखी है जो भी व्यक्ति टोल प्लाजा के आस पड़ोस का है वह आपने दस्तावेज लेकर टोल प्लाजा पर आए और ₹285 का मासिक पास बनाकर चाहे कितनी ही बार यहां से निकले । उन्होंने कहा कि फास्ट टैग में भी यह स्कीम लागू है और कोई भी व्यक्ति फ्री में निकलने को लेकर विवाद ना करें । अगर कोई ऐसा करता है तो फिर हमें मजबूरी में कानूनी कार्यवाही करवाने के लिए आगे आना पड़ता है । उन्होंने कहा कि मात्र 285 में महीने का पांस बनवाएं और सुविधा का लाभ लें।। टोल प्लाजा के मैनेजर ने यह भी कहा कि यह स्कीम कमर्शियल वाहनों के लिए नहीं है केवल प्राइवेट कार के लिए ही है

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर     |     मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |