देखे आगर मालवा की 22 जून की प्रसासनिक खबरे

आगर कृषि उपज मंडी भाव

आगर-मालवा | 22-जून-2021
0
कृषि उपज मंडी आगर में मंगलवार को 579 कृषकों ने 4599 क्विंटल उपज नीलाम की गई। कृषि उपज मंडी परिसर में प्रतिदिन कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से कृषकों से उनकी उपज लायसेंसी व्यापारियों के द्वारा खरीदी जा रही है।
कृषि उपज मंडी में मंगलवार को गेहूं 1610 से 1930 रूपए प्रति क्विंटल भाव रहा है। इसी के साथ सोयाबीन 4800-8290 ., चना विषाल 4100-4927, चना डालर 4500-8100, धनिया 4401-6699, मसूर 4000-6240, मैथी 4600-5811, बटला 4000, मक्का 1525, रायड़ा 5600-6390, कलांेजी 16001 रुपए प्रति क्विंटल भाव रहा हैं।
————–

49 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण – टीकाकरण महा-अभियान

आगर-मालवा | 22-जून-2021
0
टीकाकरण महा अभियान अन्तर्गत 23 जून, बुधवार को आगर-मालवा जिले में 49 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। जिले के सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक जो टीकाकरण से वंचित है, वे अपना टीकाकरण अवष्य करवाएं। यह टीकाकरण कोरोना संक्रमण से लड़ने में सक्षम है तथा संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षित रखने में कारगर है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार आगर विकास खण्ड में शहरी क्षेत्र में टीकाकरण केंद्र अग्रवाल धर्मषाला, मालीपुरा धर्मषाला, ब्रह्नाण समाज धर्मषाला भाटपुरा, मांगलिक भवन खिरनी तकिया, जैन प्राथमिक स्कूल सरकार बाड़ा, आगर के ग्रामीण क्षेत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कानड़, उप स्वास्थ्य केन्द्र तनोडि़या, उप स्वास्थ्य केन्द्र पिपलोनकलां, मतदान केन्द्र ढोडखेड़ी, पंचायत भवन हड़ाई, पांचरूण्डी, कसाई देहरिया, सेमली, घुराष्या, षिवगढ़, मतदान केन्द्र कलमोई में टीकाकरण किया जाएगा।
इसी तरह बड़ोद विकासखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ोद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीजानगरी, जमुनिया, डाबलाअंाजना, खजूरीबड़ोद, गुराडिया, मदकोटा, डाबलाखाम, सुदवास, चिप्या, हरनावदा में टीकाकरण किया जाएगा। सुसनेर विकासखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुसनेर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोयतकलां, मोड़ी, सालियाखेड़ी, डोंगरगांव, देहरिया, सोयतखुर्द, बरई, लोहारिया, रावली तथा परसुल्याकलां में टीकाकरण किया जाएगा। नलखेड़ा विकासखंड अंतर्गत शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल नलखेड़ा-02, बीपीएमयू हॉस्पिटल नलखेड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव, मोलियाखेड़ी, लालूखेड़ी, लोलकी, गुर्जरखेड़ी, पड़ाना, बाईगांव एवं खोरिया में टीकाकरण किया जाएगा।

————-
ग्राम फतेहगढ़ में महिलाओं ने सादगी पूर्वक अपनी बारी आने पर लगवाया जीवन रक्षक टीका “ खुशियों की दास्तां “

आगर-मालवा | 22-जून-2021
0
आगर मालवा जिले में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून से टीकाकरण महा-अभियान शुभारम्भ हुआ है। अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों में वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रात:काल से बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष वैक्सीनेशन के लिए केन्द्रों पर पहुंच रहें तथा कोविड-19 गाईडलाईन का पालन करते हुए सोशल दूरी में खड़े होकर अपनी बारी आने पर टीकाकरण करवाकर स्वयं, परिवार और देश के प्रति जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे है।
महा अभियान का शुभारम्भ के साथ ही बड़ौद विकास खण्ड के गांव बड़ौद फतेहगढ़ में टीकाकरण का कार्य शुरू किया। जहां पर सुबह से वैक्सीन लगाने के लिए ग्रामीण महिलाओ ने उत्साहपूर्वक कतार में लगकर अपनी बारी आने पर जीवन रक्षक कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया। टीकाकरण केन्द्रों पर कलेक्टर के निर्देशानुसार व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे एमपीएग्रो प्रबंधक ओपी विजयवर्गीय ने टीकाकरण केन्द्र पर की गई व्यवस्थाओं के साथ ही महिलाओं में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह एवं उमंगता पर प्रसन्नता व्यक्त की। वे बताते हैं कि गाँव में वैक्सीन लगवाने आई महिलाओ का सर्वप्रथम पुष्पमाला से स्वागत कर उन्हें कोरोनारोधी वैक्सीन का टीका लगाया गया। टीकाकरण के बाद महिलाओं ने संदेश दिया कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु वैक्सीन लगाना बहुत जरूरी है और आज हमने वैक्सीन लगवाई है। सभी नागरिक वैक्सीनेशन करवाएं, जिससे स्वयं तथा परिवार को सुरक्षित रखा जा सकें।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |