आज ग्राम पंचायत बघेरा में दिनांक 21/06/2021 को टीकाकरण के महा अभियान पर्व पर ग्राम बघेरा में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 18 प्लस ,45 प्लस, 60 प्लस, का प्रथम टीकाकरण का प्रारंभ 7:30 बजे से मां सरस्वती की पूजा अर्पण कर टीकाकरण का शुभारंभ किया गया टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गाव में भ्रमण कर सभी को प्रेरित किया 150 का लक्ष्य पूरा किया इस दौरान जनपद से आए शौनक जी पंडित पटवारी धर्मेंद्र जी देथलिया व सरपंच प्रतिनिधि सुमित दिनेश वर्मा,धर्मेंद्र शर्मा, शेखर राजेश शर्मा,सचिव विजय पंड्या,सुभाष पांडेय और सभी डॉक्टर्स व सभी ग्रामीण जन उपस्थित थे
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :