शाजापुर, 21 जून 2021/ कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के समय मे रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने हेतु राज्य शासन के निर्देशानुसार युवाओं को बेहतर और सरल रूप से रोजगार के अवसर दिलाने के लिए 23 जून से 25 जून 2021 तक वर्चुअल रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। यह वर्चुअल रोजगार मेला कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय के द्वारा आयोजित किया जायेगा।
वर्चुअल रोजगार मेले में प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर, महिमा प्योरस्पन कंपनियां, मशीन आपरेटर, हेल्पर, सहायक, आदि पदों के लिए सक्षात्कार लेकर चयन करेंगी। इस लिंक https://meet.google.com/xio-ehhb-qgv पर किल्क कर वर्चुअल रोजगार मेले मे शाजापुर जिले के युवक-युवतियां 5 वी से 12 वी, उत्तीर्ण एवं 18 से 35 वर्ष तक के आयु के आवेदक उक्त कम्पनी के द्वारा दूरभाष अथवा ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम से चयन हेतु मोबाईल नम्बर पर चर्चा कर साक्षात्कार दे सकते हैं।
आवेदक वर्चुअल रोजगार मेले का लाभ लेने के लिए प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर के श्री उमाशंकर सिंह मो.नं. 9617006454, श्री आरिफ खान मो.नं. 9826061316 एवं श्री एल.पी. सिंह मो.नं. 9165036386 से संपर्क कर सकते हैं। इसी तरह महिमा प्योरस्पन पीथमपुर के श्री अरविन्द यादव मो.नं. 9977284700, श्री सुघर सिंह मो.नं. 8962529054, श्री राहुल मालवीय मो.नं. 6263457799 एवं श्री संतोश साकेत मो.नं. 7999207059 से संपर्क कर सकते हैं। सक्षात्कार का समय प्रातः 10 बजे से 05 बजे तक रहेगा। आवेदक वर्चुअल रोजगार मेले का लाभ लेकर उपरोक्त मोबाईल नम्बर पर चर्चा कर एवं रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु हेल्पलाईन नम्बर 07364-227640 पर सम्पर्क कर सकते हैं।