शाजापुर
—–
कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रदेश में विश्व योग दिवस 21 जून 2021 से शुरू हो रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन के महाअभियान के सफल क्रियान्वयन एवं सकारात्मक वातावरण निर्माण और नागरिकों को टीका लगाने के लिए प्रेरित करने में जिले के 172 प्रेरक अपनी सेवाएं देंगे। इन प्रेरकों में प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार सहित गणमान्य नागरिक, समाज सेवी और जनप्रतिनिधिगण शामिल है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुजालपुर क्षेत्र में बनायी गई टीकाकरण साईट् उत्कृष्ट विद्यालय शुजालपुर मंडी के लिए राज्यमंत्री श्री इंदसिंह परमार श्री विजेन्द्र सिंह सिसोदिया, श्री संदीप सणस, श्री कैलाश सोनी, श्री देवेन्द्र सिसोदिया, श्री अशोक नायक, श्री संजय शर्मा, श्री अभिषेक सक्सेना, श्री संजय जाधव, श्री किशोर सिंह परमार, श्री अनिल जैन, श्री देवांशु जैन, श्री युवराज रामड़िया, श्री भगवानसिंह कुशवाह, श्री फवलदीप राजपाल, श्री नीरज जैन, देवेन्द्र तिवारी एवं श्री सोमेश खन्ना प्रेरक के रूप में सेवाएं देंगे। मो. पावड़िया श्रीमती गोकल बाई, अवंतिपुर बड़ोदिया में श्रीमती किरण देवी, मितेरा में श्री राजेन्द्र परमार, श्रीमती धनकुंवर बाई, पेवची में श्री हरज्ञान सिंह राजपूत एवं श्री मुकेश राजपूत, हन्नुखेड़ी में सरपंच श्रीमती लक्ष्मीबाई नरेन्द्र कुमार, श्री सत्यनारायण वर्मा एवं, श्री संतोष कुमार चौधरी, पोलायकलां में श्री गिरीराज मण्डलोई, श्री नरेन्द्र पालीवाल एवं श्री जीवन आर्य, अकोदिया में श्री अमित राठौर शुजालपुर सिटी हायरसेकेंटरी स्कूल में श्री भंवरलाल परमार, श्री अशोक नायक, डॉ. विजयसिंह खींची, श्री विजय बैस, श्री नारायण सिंह परमार, श्री सुरज परमार, श्री सइद पटेल एवं श्री नरेन्द्र परमार अपनी सेवाएं देंगे।
इसी तरह शाजापुर अनुभाग में उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर के लिए श्री अम्बाराम कराड़ा, श्री आशीष नागर, श्री प्रदीप चन्द्रवंशी, श्री संतोष जोशी, श्री नारायणप्रसाद पाण्डेय एवं श्री दीपक चौहान, नगरपालिका शाजापुर की साईट के लिए शहर काजी एहसानउल्लाह, काजी रहमतउल्लाह, श्री अनिल आचार्य, श्री दिलीप भंवर, श्री मनोहर विश्वकर्मा, श्री शीतल भावसार, श्री नवीन राठौर, श्री समर टेलर, श्री संतोष बराडा, प्रभुलाल चाटव, श्रीमती सीमा शर्मा एवं श्रीमती गायत्री विजयवर्गीय, माध्यमिक विद्यालय तेलीवाड़ा शाजापुर में श्री नवीन नागर, श्री रूपकिशोर नवाब, श्री लक्ष्मीकांत माहेश्वरी, श्री महेन्द्र सांकलिया, श्री बंटी कसेरा, श्री विपुल कसेरा, श्री सलीम ठेकेदार एवं श्री भूपेन्द्र शर्मा, औदिच्य धर्मशाला शाजापुर के लिए पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद व श्री पुरूषोत्तम चन्द्रवंशी, डॉ. बसंत कुमार भट्ट, श्री प्रबोध रोकड़े, श्री राजीवलोचन शर्मा, श्री योगेश मालवीय एवं श्री योगेश उपाध्याय, बेरछा गांव मिडिल स्कूल में श्री महावीर जैन, श्री हनुमंत राव, श्री राधेश्याम गुर्जर, श्री मनीष सोनी, श्री सुनील नाहर, श्री गोविन्द शर्मा एवं श्री नितिन राजावत, पंचायत भवन मक्सी की साईट पर श्री गोपाल पटेल, श्री रवि पाण्डेय, श्री गोपाल पटेल, श्री योगेश मालवीय एवं श्री माखनसिंह, पनवाड़ी साईट के लिए श्री मोहन सिंह राजपूत, श्री हेमंत भूवंता, श्री भूपेन्द्र जाटी, श्री सतीश शर्मा एवं श्री राकेश जायसवाल, झोंकर के लिए श्री ओमप्रकाश इंद्रिया, श्री लाडसिंह गुर्जर एवं श्री विष्णुगुर्जर, बेरछा के लिए ग्राम रंथभंवर में श्री अशोक पाटीदार, श्री दिनेश शर्मा, श्री मुकेश सक्सेना, श्री कमल अमृतिया एवं श्री कमल चौधरी, लाहोरी के लिए श्री वीरेन्द्र सिंह गुर्जर, श्री विष्णुसिंह गुर्जर एवं श्री रघुवीर सिंह, अभयपुर के लिए श्री मोहनसिंह राजपूत एवं श्री सतीश पाटीदार, देवलाबिहार के लिए श्री विष्णु गुर्जर, श्री लाडसिंह गुर्जर, श्रीमती बोंदीबाई, श्री विकास जैन, श्री किरणसिंह ठाकुर एवं श्री विजय पालसिंह डोडिया, हीरपुरटेका के लिए श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव एवं श्री विवेक दुबे, चोसलाकुल्मी के लिए श्री प्रेमनारायण पाटीदार, श्री राधेश्याम गुर्जर, श्री मंगल नाहर, श्री विजय शर्मा एवं श्री रामप्रसाद पाटीदार, निछमा के लिए श्री ईश्वरसिंह राजपूत, श्री दर्शनसिंह सक्सेना, श्री रामसिंह राठौर एवं श्री प्रकाश मेवाड़ा, कालापीपल के ग्राम पोचानेर की प्रथम साईट के लिए श्री रामलाल परमार एवं श्री विनोद परमार, पोचानेर दूसरी साईट के लिए श्री लालसिंह परमार, श्री मानसिंह परमार एवं श्री भीम परमार, तिलावदमैना प्रथम के लिए श्री चतुर्भुज तोमर, श्री रामसिंह कलमोदिया एवं श्री कुंजीलाल दुबे, तिलावदमैना द्वितीय के लिए श्री कमलसिंह कलमोदिया, श्री रमेशचन्द्र पटेल एवं श्री मोहनलाल कलमोदिया, बेरछादातार के लिए श्री दिग्विजय सिंह, श्री लाड़सिंह, श्री राजेन्द्र सिंह एवं श्री देवीसिंह, अरन्याकलां प्रथम के लिए श्री कमल पटेल, श्री करण सोनानिया एवं श्री भंवरलाल, अरन्याकलां द्वितीय के लिए श्री मुकेश राजपूत, श्री शांतिलाल कलमोदिया एवं श्री लखनलाल खजुरिया, कनाड़िया के लिए श्री भंवरसिंह राजपूत, श्री विक्रम धनगर, श्री कमलसिंह सोनानिया एवं श्री सुभाष सिंह धनगर, जोगखेड़ी के लिए श्री हुकुमसिंह राजपूत, श्री भगवानसिंह राजपूत, श्री जुझारसिंह राजपूत एवं श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, उत्कृष्ट विद्यालय कालापीपल के लिए श्री नवीन शिंदे, श्री सुरेश परमार, श्री बाबुलाल सोनी एवं श्री निलेश शर्मा, खोकराकलां के लिए श्री रामेश्वर पाटीदार, बेहरावल के लिए श्री हरिप्रसाद उजलिया, किलोदा के लिए श्री सचिन पाटीदार, श्री जगदीश पटेल, कमरदीपुर के लिए श्री मोहन जादोन, श्री देवनारायण उमठ, श्री बलवानसिंह जादौन, गोदना के लिए श्री टीकम राजपूत एवं श्री दिनेश भिलाला, बुड़लाय के लिए श्री धरम पाटीदार, श्री जसमत पाटीदार, मो. बड़ोदिया एनआरसी भवन के लिए श्री जगदीश पॉल, श्री मुरलीधर सोनी एवं श्री तेजसिंह राजपूत, गुलाना के लिए श्री सूरजसिंह, बोलाई के लिए श्री अंतरसिंह, सलसलाई के लिए श्री सूरजसिंह, मोहना के लिए जयप्रकाश जामलिया, श्री सत्यनारायण जामलिया एवं श्री हरिनारायण, दुपाड़ा के लिए श्री देवीसिंह पाटीदार, श्री ईश्वरसिंह राजपूत एवं श्री बाबुलाल कुंभकार को प्रेरक बनाया गया है।