शाजापुर 5 जून 2021/ विश्व पर्यावारण दिवस 5 जून के अवसर पर शाजापुर जिला मुख्यालय पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओं श्रीमती मिशा सिंह, अनुविभागीय अधिकारी श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव, एसडीओपी श्रीमती दीपा डोडवे, जिला परिवहन अधिकारी श्री एपी श्रीवास्तव, तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आज कलेक्टर कार्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए।
कलेक्टर श्री जैन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी को शुभकामनाए देते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सभी का दायित्व है। सभी लोग अधिक से अधिक पौधे लगाए। पेड़ों की अंधाधुध कटाई के कारण हमारा पर्यावरण लगातार बिगड़ते जा रहा है, इस कारण धरती का तापमान बढ़ने से हम ग्लोबल वार्मिंग का सामना कर रहे हैं।