मक्सी-शहजाद खान)- स्व. सत्यनारायण जी भावसार के ज्येष्ट पुत्र,व मेडिकल वाले हरिश भावसार,ओर डॉ.गिरिश भावसार के बड़े भाई एवं ओमप्रकाश भावसार के भतीजे
डॉ.देवेंद्र भावसार का आज आकस्मिक निधन(कोरोना से नहीं) उनके निधन का समाचार शहर में फैलते ही शोक की लहर लहर छा गई
आपको बता दे स्वास्थ्य क्षेत्र में डॉक्टर देवेंद्र भावसार की अपनी अलग पहचान थी उन्होंने मक्सी वासियों की स्वास्थ्य के मामले में खूब सेवाएं की
और वह विजय गंज मंडी में भी स्वास्थ्य सेवाएं अपने क्लीनिक पर दे रहे थे
डॉक्टर देवेंद्र भावसार हंसमुख मिलनसार सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी थे
हर किसी की मदद करना उनके स्वभाव में था उनके निधन से मक्सी नगर में नागरिकों ने दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर परमपिता परमेश्वर से उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की