वेक्सिन ही कोरोना को मात देने का एक मात्र उपाय, युवावर्ग रजिस्ट्रेशन करवाकर लगवायें टीका, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष सिकरवार ने युवाओं से की अपील
शाजापुर,निप्र।जिले में युवावर्ग रजिस्ट्रेशन करवाकर अपना टीका लगवायें प्रशासन लगातार कोशिश में लगा है कि कोरोना संक्रमण कम हो, जिले में बड़े स्तर पर टीकाकरण भी किया जा रहा है, ताकि लोग संक्रमण से बचे रहें। यह बात रविवार को मक्सी नगर पंचायत स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष जंयत रामवीरसिंह सिकरवार ने रजिस्ट्रेशन करवाकर अपना टीका लगवा कर कही।
उन्हाैने युवाओं से आव्हान करते हुए कहा कि युवा वर्ग अपने साथ-साथ अपने परिवार में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को भी ज़्यादा से ज़्यादा वैक्सीन लगवाए और वैक्सीन पर भरोसा करें। टीका कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में कारगर है। जिले में बड़े स्तर पर टीकाकरण भी किया जा रहा है, ताकि लोग संक्रमण से बचे रहें।
श्री सिकरवार ने कहा कि टीकाकरण हेतु आप निश्चित होकर बेहिचक यह टीका लगवाएं। इससे किसी भी प्रकार का स्वास्थ्य पर नुकसान नहीं है। यह हमारे लिए कोरोना से दूर रहने का सबसे बड़ा हथियार बन सकता है। इस दौरान उन्हौने
वैश्विक महामारी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं कोरोना वारियर्स का आभार मानकर धन्यवाद भी दिया।