शाजापुर जिले के कालापीपल विधानसभा में राजपूत समाज का गोरव बडाने के लिये आगे आये विशाल राजपूत ओर उनकी पूरी टीम राजपूत ब्रदर्श
शाजापुर जिले के कालापीपल विधानसभा में राजपूत समाज का गोरव बडाने के लिये आगे आये विशाल राजपूत ओर उनकी पूरी टीम राजपूत ब्रदर्श
इन्हीं शब्दों को सार्थक करते हुए टीम राजपूत ब्रदर्श कालापीपल मंडी से प्रमुख श्री विशाल सिंह राजपुत जो की पहले से ही एक अपनी खुद की अलग ही मजबूत छवी से जाने जाते हैं ( बड़बेली ) गाँव के रहने वाले हैं एवं उनके sathi गण जिसमें श्री विजेन्द्र शिंघ पटेल ( बामुलिया )श्री शिवपाल सिंह राजपुत ( रोसला ) hariom rajput एवं समस्त टीम राजपूत ब्रदर्स के द्वारा नगर के शासकीय एवं गैर शासकीय अस्पताल में उपचाररत मरीजों एवं उनके परिजनों, निराश्रितों , जरूरतमंदों , एंबुलेंस संचालक, एवं मुख्य मार्ग से आने जाने वाले ट्रकों के ड्राइवर कंडक्टर, बसों के ड्राइवर कंडक्टर एवं यात्रा कर रहे जरूरतमंद यात्रियों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। जिसकी नगर में काफी सराहना की जा रही है । गर्व है ऐसे युवाओं पर जो इस संकट की घड़ी में मानव समाज के लिए दिन रात निरंतर सेवा कर रहे है।
विशाल राजपुत का कहना हैं, की गरीबों का आशीर्वाद ही हमारी ताकत हैं हम लोग आगे आ गये हैं तो अब जन सेवा करने के लिये पीछे नहीं हटने वाले