सहकारी समिति कर्मचारी संघ द्वारा कोरोना से दिवंगत हुए कर्मचारियों के वारिसों को एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि प्रदाय
——
शाजापुर सहकारी समिति कर्मचारी संघ शाजापुर द्वारा अपने साथी कर्मचारी जो कोरोना से दिवंगत हो गये है, उनके लिए कर्मचारी युनियन ने जिला उपायुक्त सहकारिता शाजापुर श्री मनोज कुमार गुप्ता से भेंट कर उनकी प्रेरणा से कर्मचारियों ने एक कर्मचारी कल्याण कोष बनाया और उसका बैंक शाखा सोमवारिया शाजापुर में खाता खोला जाकर पूरे जिले से राशि कर्मचारियों द्वारा वेतन से एकत्रित कर दिवंगत हुये कर्मचारी जिनमें श्री मणीशंकर मण्डलोई, पेक्स रंथभंवर, श्री हिम्मतसिंह डोडिया, पेक्स मोरटा, श्री अनोखीलाल पाटीदार, पेक्स मंगलाज के वारिसों को एक-एक लाख की सहायता राशि के चेक प्रदान किये गये।
शासन द्वारा सहकारिता समिति कर्मचारियों को कोरोना योद्धा या अन्य शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, इसके लिए संस्था के जिले के सभी कर्मचारियों ने अपने वेतन से राशि एकत्रित कर एक कर्मचारी कल्याण कोष बनाया है, जिसमें उक्त राशि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के. रायकवार, अंकेक्षण अधिकारी श्री आर.सी. जरिया एवं कर्मचारी कल्याण कोष के उपाध्यक्ष श्री संजय पाठक उपस्थित थे।