शाजापुर 09 मई 2021/ कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए 17 मई तक जिले के नगरीय क्षेत्रों एवं बड़े ग्रामीण कस्बों में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। इसका सख्ती से पालन कराए जाने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिनेश जैन ने नाका चेकिंग पाईंट बनाकर दो शिफ्टों में कार्यपालिक दंडाधिकारियों को प्रभारी बनाते हुए इसमें पुलिस बल, राजस्व तथा वन विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटि लगाई है। नाका चेकिंग पाईंट प्रथम शिफ्ट में प्रात: 6.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक तथा द्वितीय शिफ्ट दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्य करेगी।
कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री जैन ने नाका चैकिंग पाइंट में लगाए गए दल को निर्देश दिए है कि वे कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराये। अनावश्यक रूप से निकलने वाले व्यक्तियों को बेरिकट्स (नाकाबंदी) कर रोके और पुछताछ करने तथा उचित कारण के बिना प्रवेश नहीं करने दे। अनावश्यक घूम रहें व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी एवं अस्थाई जेल भेजने की कार्यवाही करें। आवश्यक प्रतीत होने पर भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही भी करें। कोरोना कर्फ्यू से छुट के समय के बाद अन्य समय पर दुकाने खुली रख्ने एवं फल सब्जी आदि की फेरी लगाने वालों पर नियंत्रण करें।