संसाधन होने पर निजी चिकित्सालयों को कोरोना मरीजों के ईलाज के लिए शासकीय भवन दे सकते हैं- कलेक्टर श्री जैन

अस्पतालों में दवाओं, ऑक्सीजन, रेमडिसिविर इंजेक्शन आदि के क्रियान्वयन के लिए गठित समिति की बैठक

निजी चिकित्सालयों के पास में यदि मानव संसाधन, ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था हो तो उन्हें कोरोना मरीज के उपचार के लिए शासकीय भवन उपलब्ध कराया जा सकता है। निजी चिकित्सालय उपलब्ध कराए गए भवन में अपने कोरोना मरीजों का उपचार कर उनसे न्यूनतम शुल्क ले सकते हैं। कोरोना वायरस (कोविड-19) की द्वितीय लहर में काफी संख्या में सक्रिय प्रकरण जिले में आ रहे हैं। इससे जिला चिकित्सालय पर भार बढ़ गया है। निजी चिकित्सालयों को कोरोना मरीजों के उपचार के लिए शासकीय भवन उपलब्ध कराने से जिला चिकित्सालय का भार कम होगा। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज अस्पतालों में दवाओं, ऑक्सीजन, रेमडिसिविर इंजेक्शन आदि के क्रियान्वयन के लिए गठित समिति की बैठक में कही। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं समिति अध्यक्ष श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा, सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया, सहायक खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आरके कांबले, गोहिल संपूर्ण हॉस्पिटल शाजापुर के डॉ. प्रवीण सिंह गोहिल के डॉ. गोहिल, पाटीदार नर्सिंग होम के डॉ. राजकुमार पाटीदार, जश हॉस्पिटल शुजालपुर के डॉ. अपूर्व शर्मा, अरोग्य हॉस्पिटल शुजालपुर के डॉ. नरेन्द्र राजपूत, व्यास नर्सिंग होम के डॉ. शैलेश ठाकुर, वरदान हॉस्पिटल शाजापुर के डॉ. विकास सिंह, मेट्रो हॉस्पिटल शाजापुर के डॉ. जितेन्द्र पाटीदार तथा सिटी हॉस्पिटल शाजापुर एवं डीपी केयर हॉस्पिटल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण संकट का दौर चल रहा है। सभी को धैर्य के साथ कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का उपचार करना होगा। उन्होंने निजी क्षेत्र के सभी चिकित्सकों से कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज को उतनी ही संख्या में रखें जितनों को वे सम्भाल सकते हैं। उन्होंने सभी चिकित्सकों से कहा कि अपने-अपने चिकित्सालयों में संसाधन बढ़ाए। ऑक्सीजनयुक्त बिस्तरों की संख्या में भी वृद्धि करें। अपने चिकित्सालयों में प्रदर्शित की गई दरों के अनुरूप भी मरीजों से शुल्क लें। महामारी के समय मरीजों से अधिक राशि नहीं वसूलें। कलेक्टर ने कहा कि निजी क्षेत्र के चिकित्सक यदि संसाधन सहित सामूहिक रूप से कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए तैयार होंगे तो जिला प्रशासन उन्हें उपचार के लिए शासकीय भवन उपलबध करा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निजी चिकित्सालयों को दिये गये रेमडिसिविर इंजेक्शन का हिसाब रखें एवं खाली वायल जिला प्रशासन को वापस करें। रेमडिसिविर इंजेक्शन के दुष्प्रभावों से मरीजों के परिजनों को अवगत कराएं। उन्हीं मरीजों के लिए इस इन्जेक्शन की अनुशंसा करें जिनको अत्यधिक इसकी आवश्यकता हो। इस अवसर पर उन्होंने दवा की दुकानों पर आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता के बारे में पूछा। साथ ही उन्होंने जानकारी ली कि आवश्यक दवाईयों की कृत्रिम कमी तो उत्पन्न नहीं की जा रही है। यदि ऐसा हो रहा हो तो विक्रेताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। निजी क्षेत्र के चिकित्सकों ने बताया कि कुछ स्थानों पर मरीजों एवं उनके परिजनों द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी अस्पताल के चिकित्सक या पैरामेडिकल स्टाफ के विरूद्ध मरीजों एवं परिजनों द्वारा किये गये दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, उनके विरूद्ध कठौर कार्यवाही होगी।

अपर कलेक्टर श्रीमती राय ने कहा कि निजी क्षेत्र के सभी चिकित्सालय अपनी क्षमता में वृद्धि करें। कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें। सीएमएचओ डॉ. निदारिया ने भी कहा कि चिकित्सालयों में उपलब्ध बिस्तरों की तुलना में तीन गुना ऑक्सीजन सिलेंडर्स की आपूर्ति रखें।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देवास जिले में विभिन्‍न फर्मो से खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे, जिले में त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए नमूना लेने की कार्यवाही निरंतर रहेगी जारी     |     कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर बंगाली चौराहे से बिचौली हब्सी रोड तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. 52 दुकानों पर चालानी कार्यवाही, 56 हजार से अधिक रूपये अर्थदण्ड वसूला, 03 ट्रक सामान जप्त किया.     |     चंदन नगर इंडस्ट्रीयल एरिया में खाद्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई। 11 हजार लीटर से अधिक अत्यंत ज्वलनशील पेट्रोलियन पदार्थ किया जप्त     |     उज्जैन पुलिस ने▪️ मृतक पूर्व पार्षद गुड्डू उर्फ़ कलीम हत्या के मामले में की बड़ी कार्यवाही, मृतक की होटल प्रेसिडेंट, बेगमबाग स्थित होटल ब्लू स्टार को किया सील     |     रिकार्ड संधारण न होने पर नोटिस जारी करने के दिए निर्देश कलेक्टर ने लोक सेवा केन्द्र का किया औचक निरीक्षण     |     राजगढ़ कलेक्ट्रेट , जनसुनवाई में सुलझी कई आवेदकों की समस्‍याएं , आर्थिक सहायता भी मिली     |     खिलचीपुर नगर में 8 रिहायशी भवनों को अतिक्रमण मुक्‍त कराया     |     फसल बीमा अन्तर्गत सोयाबीन फसल कटाई प्रयोग का सभी एसडीएम,तहसीलदार सत्यापन कराएं ओर, पटाखा दुकान स्थल पर सुरक्षा के सभी पुख्त इंतजाम किए जाएं उज्जैन कलेक्टर ने निर्देश दिए     |     रात के हुए आदेश जारी 7 आईपीएस हुए इधर से उधर     |     हरियाणा से सबक! कांग्रेस हाईकमान ने महाराष्ट्र में नहीं होने दिया ‘लोकल को वोकल’, सीट शेयरिंग फॉर्मूले को ऐसे किया मैनेज     |