मक्सी में सुबह ११ बजे के बाद भी दूकान खोलने पर स्थानीय प्रसासन द्वारा कुछ दुकानदारों पर कार्यवही की गई , जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार संदीप इवने ने बताया की आज ३ मई को कोरोना कर्फ्यू में छुट सुबह ११ बजे तक दी गई थी इसके बाद भी मक्सी के राजेन्द्र मोदी की दूकान खुली मिली, दिनेश कुमार जैन की दूकान खुली मिली, मुन्ना की दूकान खुली मिली, अब्दुल रहीम की दूकान खुली मिली , शफीक खा की दूकान खुली मिली सभी दूकान दारो पर 500- 500 का जुरमाना लगाया गया, इस दोरान पटवारी भगवान् सिंह गुर्जर, एस आई दीपेश व्यास, नप के माखन सिंह भंडारी, सतीश राजोरिया
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :