देवास के डॉ सौरभ शर्मा कोरोना के दौर में मरीजो के लिये हो रहे भगवान साबित,कइयों की जान बचाई

शहज़ाद खान
शाजापुर/देवास- कोरोना के इस संक्रमण के दौर में जहां कई डॉक्टरों ने अपना काम बंद करके अपने आप को घर में सुरक्षित कर लिया है तो कई डॉक्टर ऐसे हैं जिन्होंने अपने अस्पताल ही बंद कर दीए है लेकिन देवास जिला मुख्यालय पर सेवाएं दे रहे डॉक्टर सौरभ शर्मा इन दिनों मरीजों के लिए भगवान साबित हो रहे हैं

कोरोना के संक्रमण के दौर में तारानी कॉलोनी स्थित अपने क्लिनिक पर वे लगातार मरीजों को देख रहे हैं और उनके देखने से सैकड़ों मरीजों की जान बची है

बकौल कई मरीज ने बताया कि हमने कई बड़े-बड़े डॉक्टरों से इस बीमारी के दौर में इलाज के लिए संपर्क किया किसी ने बीमारी का बहाना लिया तो किसी ने खुद बीमार होने का बहाना लिया

लेकिन डॉक्टर सौरभ शर्मा सुबह से लेकर देर रात तक मरीजों को देखकर उचित उपचार दे रहे हैं

उनके उपचार से कई लोग ठीक भी हुए हैं इस मामले में शाजापुर की दुनिया समाचार पत्र के प्रधान संपादक शहजाद ने जब डॉक्टर सौरभ शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया की ऐसे दौर में मरीजों की मदद कर उनका समय पर इलाज हो जाए और किसी की जान अगर बच जाए तो इससे बड़ी सेवा नहीं है उन्होंने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और मेरा प्रयास रहेगा कि मैं अधिक से अधिक लोगों की इलाज में मदद कर पाऊं
आपको बता दें डॉ सौरभ शर्मा एक अनुभवी विशेषज्ञ जोकि कई प्रकार की बीमारियों में इलाज करते हैं वर्तमान में नमोनिया मलेरिया बुखार के कई मरीज उनके पास जाते हैं लगभग सेकड़ो मरीज ठीक होकर अपने घर स्वास्थ्य लाभ ले रहे यहां इलाज कराने आए शाजापुर मक्सी शाजापुर उज्जैन देवास आदि क्षेत्र के मरीजो ने आभार व्यक्त करते हुए डॉ सौरभ शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कोरोना के संक्रमण के दौर में वह और उनका स्टाफ स्वस्थ रहें ऐसी ईश्वर से प्रार्थना की

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर     |     मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |