शुजालपुर के नवनिर्मित महाविद्यालय भवन में बनेगा 100 बिस्तरीय कोविड केयर सेन्टर

—-
शुजालपुर में कोविड केयर सेन्टर को जनसहयोग से संचालित करने की अभिनव पहल
—-
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों को देखते हुए मरीजों के उपचार के लिए शुजालपुर के नवनिर्मित महाविद्यालय भवन में 100 बिस्तरीय कोविड केयर सेन्टर बनाया जायगा, जिसे जनसहयोंग से संचालित करने की अभिनव पहल की जा रही है। कोविड केयर सेन्टर बनाने के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार ने किया। इस मौके पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री प्रकाश कस्बे, सीएमएचओं डॉ.आर.निदारिया, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कुसुम जाजू, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री व्ही.एस.द्विवेदी सिविल हास्पिटल शुजालपुर प्रभारी डॉ राजेश तिवारी, सीएमओं सुश्री निगहत सुल्ताना, श्री विजय बैस, भोपाल से आए चिकित्सक डॉ अजयसिंह पटेल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

राज्य मंत्री श्री परमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह कोविड केयर सेन्टर बना रहे है। सरकार आक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था करेंगी। वर्तमान में यहां 100 बिस्तर की व्यवस्था कर रहे है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर 500 बिस्तर तक किया जा सकता है। इस कोविड केयर सेन्टर के संचालन में आमजन एवं समाज का सहयोग लेंगे। चिकित्सीय आवश्यकताओं की पूर्ति सरकार करेंगी तथा शेष अन्य आवश्यकताओं एवं व्यवस्थाओं की पूर्ति जनता के सहयोग से कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कोविड केयर सेन्टर का निर्माण अपनों के द्वारा, अपनों को बचाने के लिए किया गया है। इसके संचालन के लिए समाज से खुलकर सहयोग प्रदान करने की अपील करेंगे। शुजालपुर में कोविड केयर सेन्टर जनसहयोग से संचालित करने की अभिनव पहल की गई है। इस तरह का प्रयोग है सफल होने पर प्रदेश में अन्य स्थानों पर भी इस तरह के कोविडकेयर सेन्टर बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि समाज में प्रायवेट सेक्टर द्वारा इस तरह का वातावरण बना दिया गया है कि कोरोना के उपचार में लगने वाले इन्जेक्शन बड़े महंगे है, आसानी से उपलब्ध नही हो रहे है, आक्सीजन उपलब्ध नही है, इन सब धाराणाओं को कोविड केयर सेन्टर के माध्यम से तोड़ेंगे। इस सेन्टर में कोरोना संक्रमण से पीड़ितो के वे सभी उपचार होंगे प्रायवेट सेक्टर में होते है। इस सेन्टर में उपचार के लिए आवश्यकता पड़ने पर नीजी क्षेत्र के चिकित्सकों, मेडिकल छात्रों, प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ का सहयोग भी लेंगे। इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री परमार ने कोविड केयर सेन्टर के लिए की जाने वाली अन्य व्यवस्थाओं के लिए महाविद्यालय भवन एवं छात्रावास भवन का निरीक्षण भी किया

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |