शुजालपुर के नवनिर्मित महाविद्यालय भवन में बनेगा 100 बिस्तरीय कोविड केयर सेन्टर

—-
शुजालपुर में कोविड केयर सेन्टर को जनसहयोग से संचालित करने की अभिनव पहल
—-
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों को देखते हुए मरीजों के उपचार के लिए शुजालपुर के नवनिर्मित महाविद्यालय भवन में 100 बिस्तरीय कोविड केयर सेन्टर बनाया जायगा, जिसे जनसहयोंग से संचालित करने की अभिनव पहल की जा रही है। कोविड केयर सेन्टर बनाने के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार ने किया। इस मौके पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री प्रकाश कस्बे, सीएमएचओं डॉ.आर.निदारिया, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कुसुम जाजू, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री व्ही.एस.द्विवेदी सिविल हास्पिटल शुजालपुर प्रभारी डॉ राजेश तिवारी, सीएमओं सुश्री निगहत सुल्ताना, श्री विजय बैस, भोपाल से आए चिकित्सक डॉ अजयसिंह पटेल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

राज्य मंत्री श्री परमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह कोविड केयर सेन्टर बना रहे है। सरकार आक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था करेंगी। वर्तमान में यहां 100 बिस्तर की व्यवस्था कर रहे है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर 500 बिस्तर तक किया जा सकता है। इस कोविड केयर सेन्टर के संचालन में आमजन एवं समाज का सहयोग लेंगे। चिकित्सीय आवश्यकताओं की पूर्ति सरकार करेंगी तथा शेष अन्य आवश्यकताओं एवं व्यवस्थाओं की पूर्ति जनता के सहयोग से कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कोविड केयर सेन्टर का निर्माण अपनों के द्वारा, अपनों को बचाने के लिए किया गया है। इसके संचालन के लिए समाज से खुलकर सहयोग प्रदान करने की अपील करेंगे। शुजालपुर में कोविड केयर सेन्टर जनसहयोग से संचालित करने की अभिनव पहल की गई है। इस तरह का प्रयोग है सफल होने पर प्रदेश में अन्य स्थानों पर भी इस तरह के कोविडकेयर सेन्टर बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि समाज में प्रायवेट सेक्टर द्वारा इस तरह का वातावरण बना दिया गया है कि कोरोना के उपचार में लगने वाले इन्जेक्शन बड़े महंगे है, आसानी से उपलब्ध नही हो रहे है, आक्सीजन उपलब्ध नही है, इन सब धाराणाओं को कोविड केयर सेन्टर के माध्यम से तोड़ेंगे। इस सेन्टर में कोरोना संक्रमण से पीड़ितो के वे सभी उपचार होंगे प्रायवेट सेक्टर में होते है। इस सेन्टर में उपचार के लिए आवश्यकता पड़ने पर नीजी क्षेत्र के चिकित्सकों, मेडिकल छात्रों, प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ का सहयोग भी लेंगे। इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री परमार ने कोविड केयर सेन्टर के लिए की जाने वाली अन्य व्यवस्थाओं के लिए महाविद्यालय भवन एवं छात्रावास भवन का निरीक्षण भी किया

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी पुलिस ने गौ-तस्करी के मामले में दिनांक 15.03.2024 से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार     |     लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण की वो 54 सीटें, जो तय करेंगी 2024 के सत्ता का भविष्य     |     ‘मना किया पर अब्बा नहीं माने…’, अतीक के बेटे का बयान खोलेगा उमेशपाल हत्याकांड का बड़ा राज     |     लगता है मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था…मालदा में ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी?     |     उज्जैन ▪️थाना जीवाजीगंज पुलिस ने क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 आरोपीयो व एक बाल अपचारी को 48 घंटे में लिया हिरासत में। ▪️कुल 1,12,000 रू नगदी किए आरोपियों व बाल अपचारी से बरामद।     |     उज्जैन ▪️थाना महाकाल पुलिस ने मादक पदार्थ (स्मैक) का विक्रय करने वाला एक आरोपी को किया गिरफ्तार।     |     उज्जैन ▪️थाना इंगोरिया पुलिस ने जिला बदर बदमाश को 01 पिस्टल व राऊण्ड सहित किया गिरफ्तार। ▪️आरोपी के विरुद्ध पूर्व में कुल 07 अपराध पंजीबद्ध।     |     99 प्रतिशत मतदान करवाने वाले बूथ अवेयरनेस ग्रुप(बीएजी) को मिलेगा 10 हजार रूपये का नगद पुरस्‍कार-श्री जैन     |     कुल 11 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नाम निर्देशन पत्र, अंतिम दिन प्राप्त हुए 10 नाम निर्देशन पत्र     |     खजुराहो लोकसभा सीट पर वोटिंग कल, मतदान दल रवाना, देखिए तैयारियां     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें