वीरेंद्र कुमार मिश्रा बने नगर पुलिस अधीक्षक हबीबगंज भोपाल,श्री मिश्रा के द्वारा शाजापुर जिले में स्थापित की गई,क़ानून व्यवस्था की आज भी होती है चर्चा
शहज़ाद खान
शाजापुर जिले में 10 वर्ष पूर्व अपनी सेवाएं दे चुके वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार मिश्रा आज पुलिस मुख्यालय से जारी हुई प्रमोशन की लिस्ट में नगर पुलिस अधीक्षक हबीबगंज भोपाल नियुक्त किए गए हैं उनकी नियुक्ति पर आज कई चाहने वालों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाई दी आपको बता दें आज से 10 वर्ष पूर्व शाजापुर जिले के मक्सी में वे टी आई के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं मक्सी के बाद dsp के रूप में उन्होंने प्रदेश के कई क्षेत्रों में पद पर रहकर क़ानून व्यवस्था को मजबूत किया। मक्सी व अन्य क्षेत्रों में उनकी सख्त कानून व्यवस्था निष्पक्ष इमानदारी का हर कोई कायल था
नगर पुलिस अधीक्षक हबीबगंज भोपाल बनने पर वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने इस प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था मजबूती के साथ बनी रहे क्षेत्र में शांति भाईचारा स्थापित रहे और उनको रोकने में कामयाब रहे यही मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी