—–
जिले के कोरोना से संक्रमित मरीज निजी अस्पतालों में भी अपना उपचार करा सकते हैं। शाजापुर जिले के लिए शासन ने निजी अस्पतालों की सूची जारी की है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बताया कि उन ही निजी चिकित्सालयों को कोविड-19 के मरीजों के उपचार की अनुमति दी है, जिनके यहां मरीजों को प्रथक रखे जाने की सुविधा है तथा आक्सीजन बिस्तर उपलब्ध है। ऐसे चिकित्सालय अपनी संस्थान में कोविड-19 के मरीजों का उपचार कर सकते हैं। कलेक्टर ने निजी चिकित्सालयों के संचालकों से कहा है कि कोविड-19 के मरीजों का उपचार करते समय कोरोना के लिए निर्धारित गाईड लाइन का अनिवार्यत: पालन करें। साथ ही उनकी संस्था में उपचार कराने वाले सभी मरीजों की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाजापुर एवं कोरोना सेल को अनिवार्यत: दें।
शाजापुर जिले के लिए स्वीकृत निजी चिकित्सालयों की सूची के अनुसार आरोग्य हॉस्पिटल गांधीनगर शुजालपुर में कोविड-19 के सामान्य मरीजों के लिए 10 बिस्तर तथा आक्सीजन युक्त 10 बिस्तर इस प्रकार कुल 20 बिस्तर उपलब्ध हैं। इसी तरह जश हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर शुजालपुर में कोविड-19 के सामान्य मरीजों के लिए 40, आईसीयू में आक्सीजन युक्त 10 तथा सामान्य ऑक्सीजन युक्त 20 बिस्तर इस प्रकार कुल 70 बिस्तर उपलब्ध है। साईकृपा हॉस्पिटल एंड इमरजेंसी केयर शुजालपुर मंडी में आईसीयू में 05 आक्सीजन युक्त बिस्तर उपलब्ध है। श्री डीपी केयर हॉस्पिटल शुजालपुर में कोविड-19 सामान्य मरीजों के लिए 02 बिस्तर उपलब्ध है। जेके हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर अकोदिया नाका शुजालपुर में कोविड-19 के सामान्य मरीज के लिए 05 तथा ऑक्सीजन युक्त 05 इस प्रकार कुल 10 बिस्तर उपलब्ध है। श्री बालाजी हॉस्पिटल कालापीपल में कोविड-19 के सामान्य मरीजों के लिए 10, आईसीयू में ऑक्सीजन युक्त 05 इस प्रकार कुल 15 बिस्तर उपलब्ध हैं। पाटीदार नर्सिंग होम शाजापुर में कोविड-19 के सामान्य मरीज के लिए 01 बिस्तर उपलब्ध है। गोहिल संपूर्ण हॉस्पिटल शाजापुर में कोविड-19 के सामान्य मरीजों के लिए 02 बिस्तर, शाजापुर सिटी हॉस्पिटल में कोविड-19 के सामान्य मरीजों के लिए 02 बिस्तर तथा ऑक्सीजन युक्त 02 बिस्तर एवं व्यास हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर शाजापुर में कोविड-19 के सामान्य मरीजों के लिए 08 बिस्तर एवं ऑक्सीजनयुक्त 02 बिस्तर इस प्रकार कुल 10 बिस्तर उपलब्ध हैं।
इस प्रकार जिले में 10 निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 के सामान्य मरीजों के लिए 80 बिस्तर, आईसीयू में ऑक्सीजन युक्त 20 बिस्तर तथा सामान्य आक्सीजन युक्त 39 बिस्तर उपलब्ध हैं।