शाजापुर के लिए कोविडा-19 ओआईसी प्रमुख सचिव श्री वर्णवाल ने वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण

शाजापुर, 01 अप्रैल 2021/ प्रमुख सचिव वन एवं प्रभारी ओआईसी कोविड-19 शाजापुर व आगर मालवा‍ श्री अशोक वर्णवाल ने आज जिले के शुजालपुर में मंडी व सिटी अस्पताल के कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर टीकाकरण कार्य का जायजालिया। यहां पर उन्होंने वैक्सीन लगाने आए लोगों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर श्री दिनेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश कस्बे, सीएमएचओ डॉक्टर राजू निदारिया, नगर पालिका सीएमओ सुश्री निगहत सुल्ताना आदि मौजूद थी।

प्रमुख सचिव श्री वर्णवाल ने सिविल चिकित्सालय शुजालपुर में निरीक्षण के दौरान covid-19 से बचाव के लिए टीका लगवाने आए व्यक्तियों से स्वास्थ संबंधी जानकारी प्राप्त करते हुए उनके स्वास्थ्य संबंधी कोई तकलीफ आदि तो नहीं हो रही है के बारे में पूछा। सिटी के सिविल चिकित्सालय शुजालपुर में निरीक्षण के दौरान श्री वर्णवाल ने आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया एवं आइसोलेशन वार्ड में उपलब्ध बेड आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यहां पर जनरल वार्ड में भर्ती तीन माह की बालिका के पालकों से उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली। श्री वर्णवाल ने अविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्री प्रकाश कस्बे को निर्देश दिए कि आम नागरिकों एवं व्यावसायिक संगठनों तथा दुकानदारों से मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कहें। उन्होंने निर्देश कि बिना मास्क के लोगो पर चालानी कार्रवाई भी करवाएं।

कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण

प्रमुख सचिव वन श्री अशोक वर्णवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर शाजापुर में संचालित कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम में पदस्थ कर्मचारियों से कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों को मोबाइल से कॉल करवा कर उनके स्वास्थ एवं कांटेक्ट हिस्ट्री, होम क्वारेटिन आदि के बारे में पूछा। उन्होंने कंट्रोल रूम में पदस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह काल के दौरान कोविड के मरीजों से कांटेक्ट हिस्ट्री के बारे में पता करें और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है अथवा नहीं आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त करें।

इस दौरान कलेक्टर श्री दिनेश जैन, आगर मालवा कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा, शाजापुर पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, आगर मालवा पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी श्री एसएल सोलंकी, सीएमएचओ डॉक्टर राजू निदारिया भी मौजूद थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

CM मोहन ने भोपालवासियों को दी बड़ी सौगात, करोड़ों की लागत से बने सबसे बड़े फ्लाईओवर का किया उद्घाटन     |     डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम होगा भोपाल का सबसे बड़ा फ्लाईओवर, CM मोहन ने किया ऐलान     |     अशोकनगर में जमीन के विवाद में चली तलवार, युवक की तीन उंगलियां कटी     |     उज्जैन में एक्टिव हुआ ‘बंटी-बबली गैंग’, एक मिनट में दिया चोरी की वारदात को अंजाम     |     महाकाल की भस्म आरती में मोबाइल पर लगा बैन, जानिए मंदिर प्रशासन ने क्यों लिया यह फैसला     |     खरगोन में जिनिंग के मुनीम से 15 लाख की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने सिर पर मारा डंडा और छीन ले गए रुपए     |     गणतंत्र दिवस की परेड में मध्य प्रदेश की झांकी में दिखेगी ‘प्रोजेक्ट चीता’ की झलक     |     उमरिया में लकड़ी बीनने गया था व्यक्ति,अचानक आ गया बाघ, फिर जो हुआ..     |     23 हजार के नकली नोट के साथ एक गिरफ्तार, राजस्थान से जुड़ा है कनेक्शन     |     इंदौर के रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, घर की दूसरी मंजिल पर चढ़ा, लोगों ने भागकर बचाई जान     |