शाजापुर के लिए कोविडा-19 ओआईसी प्रमुख सचिव श्री वर्णवाल ने वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण

शाजापुर, 01 अप्रैल 2021/ प्रमुख सचिव वन एवं प्रभारी ओआईसी कोविड-19 शाजापुर व आगर मालवा‍ श्री अशोक वर्णवाल ने आज जिले के शुजालपुर में मंडी व सिटी अस्पताल के कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर टीकाकरण कार्य का जायजालिया। यहां पर उन्होंने वैक्सीन लगाने आए लोगों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर श्री दिनेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश कस्बे, सीएमएचओ डॉक्टर राजू निदारिया, नगर पालिका सीएमओ सुश्री निगहत सुल्ताना आदि मौजूद थी।

प्रमुख सचिव श्री वर्णवाल ने सिविल चिकित्सालय शुजालपुर में निरीक्षण के दौरान covid-19 से बचाव के लिए टीका लगवाने आए व्यक्तियों से स्वास्थ संबंधी जानकारी प्राप्त करते हुए उनके स्वास्थ्य संबंधी कोई तकलीफ आदि तो नहीं हो रही है के बारे में पूछा। सिटी के सिविल चिकित्सालय शुजालपुर में निरीक्षण के दौरान श्री वर्णवाल ने आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया एवं आइसोलेशन वार्ड में उपलब्ध बेड आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यहां पर जनरल वार्ड में भर्ती तीन माह की बालिका के पालकों से उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली। श्री वर्णवाल ने अविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्री प्रकाश कस्बे को निर्देश दिए कि आम नागरिकों एवं व्यावसायिक संगठनों तथा दुकानदारों से मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कहें। उन्होंने निर्देश कि बिना मास्क के लोगो पर चालानी कार्रवाई भी करवाएं।

कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण

प्रमुख सचिव वन श्री अशोक वर्णवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर शाजापुर में संचालित कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम में पदस्थ कर्मचारियों से कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों को मोबाइल से कॉल करवा कर उनके स्वास्थ एवं कांटेक्ट हिस्ट्री, होम क्वारेटिन आदि के बारे में पूछा। उन्होंने कंट्रोल रूम में पदस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह काल के दौरान कोविड के मरीजों से कांटेक्ट हिस्ट्री के बारे में पता करें और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है अथवा नहीं आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त करें।

इस दौरान कलेक्टर श्री दिनेश जैन, आगर मालवा कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा, शाजापुर पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, आगर मालवा पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी श्री एसएल सोलंकी, सीएमएचओ डॉक्टर राजू निदारिया भी मौजूद थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देवास जिले में विभिन्‍न फर्मो से खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे, जिले में त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए नमूना लेने की कार्यवाही निरंतर रहेगी जारी     |     कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर बंगाली चौराहे से बिचौली हब्सी रोड तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. 52 दुकानों पर चालानी कार्यवाही, 56 हजार से अधिक रूपये अर्थदण्ड वसूला, 03 ट्रक सामान जप्त किया.     |     चंदन नगर इंडस्ट्रीयल एरिया में खाद्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई। 11 हजार लीटर से अधिक अत्यंत ज्वलनशील पेट्रोलियन पदार्थ किया जप्त     |     उज्जैन पुलिस ने▪️ मृतक पूर्व पार्षद गुड्डू उर्फ़ कलीम हत्या के मामले में की बड़ी कार्यवाही, मृतक की होटल प्रेसिडेंट, बेगमबाग स्थित होटल ब्लू स्टार को किया सील     |     रिकार्ड संधारण न होने पर नोटिस जारी करने के दिए निर्देश कलेक्टर ने लोक सेवा केन्द्र का किया औचक निरीक्षण     |     राजगढ़ कलेक्ट्रेट , जनसुनवाई में सुलझी कई आवेदकों की समस्‍याएं , आर्थिक सहायता भी मिली     |     खिलचीपुर नगर में 8 रिहायशी भवनों को अतिक्रमण मुक्‍त कराया     |     फसल बीमा अन्तर्गत सोयाबीन फसल कटाई प्रयोग का सभी एसडीएम,तहसीलदार सत्यापन कराएं ओर, पटाखा दुकान स्थल पर सुरक्षा के सभी पुख्त इंतजाम किए जाएं उज्जैन कलेक्टर ने निर्देश दिए     |     रात के हुए आदेश जारी 7 आईपीएस हुए इधर से उधर     |     हरियाणा से सबक! कांग्रेस हाईकमान ने महाराष्ट्र में नहीं होने दिया ‘लोकल को वोकल’, सीट शेयरिंग फॉर्मूले को ऐसे किया मैनेज     |