शाजापुर के लिए कोविडा-19 ओआईसी प्रमुख सचिव श्री वर्णवाल ने वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण

शाजापुर, 01 अप्रैल 2021/ प्रमुख सचिव वन एवं प्रभारी ओआईसी कोविड-19 शाजापुर व आगर मालवा‍ श्री अशोक वर्णवाल ने आज जिले के शुजालपुर में मंडी व सिटी अस्पताल के कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर टीकाकरण कार्य का जायजालिया। यहां पर उन्होंने वैक्सीन लगाने आए लोगों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर श्री दिनेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश कस्बे, सीएमएचओ डॉक्टर राजू निदारिया, नगर पालिका सीएमओ सुश्री निगहत सुल्ताना आदि मौजूद थी।

प्रमुख सचिव श्री वर्णवाल ने सिविल चिकित्सालय शुजालपुर में निरीक्षण के दौरान covid-19 से बचाव के लिए टीका लगवाने आए व्यक्तियों से स्वास्थ संबंधी जानकारी प्राप्त करते हुए उनके स्वास्थ्य संबंधी कोई तकलीफ आदि तो नहीं हो रही है के बारे में पूछा। सिटी के सिविल चिकित्सालय शुजालपुर में निरीक्षण के दौरान श्री वर्णवाल ने आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया एवं आइसोलेशन वार्ड में उपलब्ध बेड आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यहां पर जनरल वार्ड में भर्ती तीन माह की बालिका के पालकों से उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली। श्री वर्णवाल ने अविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्री प्रकाश कस्बे को निर्देश दिए कि आम नागरिकों एवं व्यावसायिक संगठनों तथा दुकानदारों से मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कहें। उन्होंने निर्देश कि बिना मास्क के लोगो पर चालानी कार्रवाई भी करवाएं।

कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण

प्रमुख सचिव वन श्री अशोक वर्णवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर शाजापुर में संचालित कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम में पदस्थ कर्मचारियों से कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों को मोबाइल से कॉल करवा कर उनके स्वास्थ एवं कांटेक्ट हिस्ट्री, होम क्वारेटिन आदि के बारे में पूछा। उन्होंने कंट्रोल रूम में पदस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह काल के दौरान कोविड के मरीजों से कांटेक्ट हिस्ट्री के बारे में पता करें और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है अथवा नहीं आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त करें।

इस दौरान कलेक्टर श्री दिनेश जैन, आगर मालवा कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा, शाजापुर पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, आगर मालवा पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी श्री एसएल सोलंकी, सीएमएचओ डॉक्टर राजू निदारिया भी मौजूद थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |