शहजाद खान-शाजापुर के वरिष्ठ समाजसेवी लोगों के सुख दुख में हमेशा काम आने वाले शरीफ पहलवान का आज अचानक हृदयाघात के कारण निधन हो गया स्वर्गीय पहलवान पत्रकार सफीक खान , रफीक खान एवं अतीक खान के पिता थे स्वर्गीय श्री पहलवान ने अपने समय में करीब 365 कुश्तियां लड़ी जिनमें से उन्होंने 303 कुश्तियां जीती भी थी वर्तमान में अपने घर पर ही वे कई मरीजो का मोच इत्यादि का आयुर्वेदिक घरेलू इलाज भी करते थे और उनके इलाज से उनके घर रोते हुए आने वाला व्यक्ति खुश होकर अपने घर की ओर जाता था हाथ पैर हड्डी की कई गंभीर बीमारियों से ग्रषित मरीजो को उन्होंने ठीक कर दिया शाजापुर जिले सहित आसपास के क्षेत्र में घरेलू और आयुर्वेदिक इलाज के लिए वे काफी मशहूर थे उनके निधन पर आज समाज जनों ने दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी शाजापुर की जामा मस्जिद के पीछे स्थित कब्रिस्तान पर उन्हें सुप्रदे खाक किया गया कल बुधवार सुबह 8:00 बजे जामा मस्जिद में उनकी कुरान खानी की फातिया भी रखी गई है
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :