सर्व हिंदू उत्सव समिति ने सभी बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमो को किया स्थगित

परंपरागत तरीके से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए प्रतीकात्मक स्वरूप में मनाएंगे होली।*

*श्रीकृष्ण व्यायामशाला में बैठक आयोजित कर लिया निर्णय,निर्णय से प्रशासन को भी अवगत कराया।*
फ़ोटो 01: प्रशासन को निर्णय से अवगत कराते अध्यक्ष श्री भंवर व समिति पदाधिकारी व उपस्थित प्रशासनिक  अधिकारी।

*शाजापुर*/ सर्व हिंदू उत्सव समिति ने रविवार को दोपहर 12:00 बजे स्थानीय श्रीकृष्ण व्यायामशाला स्थित परिसर में  प्रशासन की पहल पर नए गाइडलाइंस और कोरोना दिशा निर्देशों के सामने आने के बाद एक बैठक आयोजित कर आगामी होली के बड़े भीड़ वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को फिलहाल स्थगित कर दिया है। उक्त जानकारी देते हुए हिंदू उत्सव समिति के प्रवक्ता उमेश टेलर ने बताया कि सर्व हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री दिलीप भंवर की अध्यक्षता में स्थानीय श्रीकृष्ण व्यायामशाला परिसर में आयोजित बैठक में समिति के सचिव तुलसीराम भावसार, उपाध्यक्ष रामचंद्र भावसार  संवरक्षक प्रदीप चंद्रवंशी सहित प्रशासन के अधिकारियों एसडीएम साहेबलाल सोलंकी ,एसडीओपी सुश्री दीपा डोडवे,एवं    होली उत्सव समिति के अध्यक्ष गोविंद कसेरा सहित सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर बड़े भीड़ वाले समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है।
उल्लेखनीय है कि होली में पांचों दिवस रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाने थे। जिनमें सुंदरकांड, भजन संध्या,  स्थानीय कलाकारों द्वारा आयोजित एक शाम शहीदों के नाम, खाटू श्याम की भजनसंध्या,अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जाना था। जिनमे भारी संख्या में भीड़ की उपस्थिति रहती जिसे देखते हुए कोरोना गाइडलाइंस के अनुपालन में कार्यक्रम करना संभव नहीं हो पा रहा  था। अतः प्रशासन के निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रमो  को फिलहाल अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
       साथ ही उक्त निर्णय से प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है।
*प्रतीक स्वरूप में करें परंपरा का निर्वहन*
हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष दिलीप भंवर एवं सचिव तुलसीराम भावसार ने समस्त नगरवासियों से अपील की है कि वह प्रशासन के निर्देशानुसार मेरी होली मेरे घर अभियान मैं सहभागिता करते हुवे । प्रतीकात्मक स्वरूप में ही होली की परंपरा का निर्वहन करें। कोरोना गाइडलाइंस का पालन  करते हुवे  मास्क  लगाकर ही घर से निकले और सूखे रंगों से ही तिलक होली खेलकर इस वर्ष परंपरा निभाएं ।  उन्होंने बताया कि नगर में जिस प्रकार से कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है।  और नित नए केस आते जा रहे हैं। वह हम सबके लिए चिंता का विषय है। जिसे ध्यान में रहते हुए हम अपने लोगों को खतरे में नहीं डाल सकते। आपकी हमारी सब की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि शासन के निर्देशानुसार अधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से खुद को बचाए।श्री भंवर व श्री भावसार ने शहर वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होलिका पूजन दहन व अन्य सभी पारंपरिक कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम को छोड़कर  यथा समय तय स्थान पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए पूरे उत्साह उमंग ओर खुशी के साथ मनाए जावेंगे।बैठक के दौरान प्रमुख रुप से  सर्व श्री गोपाल राजपूत स्वामी सोनी , आशीष नागर,सत्या वात्रे, रूप किशोर राठोर,विनोद उड़ी  जैन,धर्मेंद्र प्रजापत, प्रेम यादव,कल्ली चंदेल, भूपेंद्र मालवीय, चिनेश जैन, संजय सोनी,सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
00000000000000000000।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

न्यू ईयर की रात दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत…गांव में मची चीख पुकार     |     MP में अगले 3 दिन पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, 14 जिलों में शीतलहर की चेतावनी     |     दुष्कर्म करने वाले का नाम लिखा पर्चा गले में लटका कर थाने पहुंची महिला, जानिए पूरा मामला     |     कोहरे की मार ऐसी, कछुए की रफ्तार से चल रहीं रेलगाड़ियां… दिल्ली से चलने वाली ये ट्रेनें फिर लेट     |     Bhopal: दिन में लगाता था चाऊमीन का ठेला, शाम को रेकी और रात में घरों को कर देता था साफ     |     साइबर ठगी भारत में, पैसे भेज रहे थे पाकिस्तान; जबलपुर हाई कोर्ट से आरोपी की जमानत खारिज     |     गजब! किसान ने घर में तैयार की 5 फीट की लौकी, दूर-दूर से देखने पहुंच रहे लोग- Video     |     JCB की चपेट में आने से ‘नाग’ की मौत, घायल ‘नागिन’ ने नहीं छोड़ा साथ; फन फैलाए वहीं बैठी रही     |     अपने क्षेत्र के विकास का विजन डॉक्यूमेंट करें पेश… विधायकों को CM मोहन यादव का सख्त निर्देश     |     टेबल पर जूता, आंखों में काला चश्मा… उज्जैन के शेखावत साहब का रौब देख ‘पुष्पा’ को भूल जाएंगे     |