कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने तथा बचाव के संबंध में बैठक सम्पन्न,कार्यक्रम, हाट बाजार,मैरिज गार्डन आदि के लिए दिशा निर्देश जारी

शाजापुर, 27 मार्च 2021/ मॉस्क नहीं पहनने वालो पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने तथा बचाव के लिए आयोजित बैठक में दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.एल. सोलंकी, संयुक्त कलेक्टर व नोडल अधिकारी श्रीमती शैली कनाश, नगरपालिका सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित, एसडीओपी सुश्री दीपा डोडवे, थाना कोतवाली टीआई श्री उदय सिंह अलावा तथा लालघाटी थाना प्रभारी श्री लक्ष्मणसिंह देवड़ा भी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने जिले में कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने तथा बचाव के लिए समस्त सामाजिक एवं धार्मिक त्योहारों में निकलने वाले जुलूस, गैर, मेले, राजनैतिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन, स्वीमिंग पुल, जिम, मैरिज गार्डन, फार्म हाउस, सिनेमा घरों, सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों आदि पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि विशेष परिस्थितियों में कोविड गाईड लाइन के पालन सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रमों के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने सभी दुकानों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन कराने के लिए दुकानों के सामने रस्सी, गोल मार्क आदि के माध्यम से कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व, पुलिस, नगरपालिका, नगर परिषद, पंचायत के अमले द्वारा नियमित रूप से मास्क नहीं पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार स्पॉटफाईन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने पॉजिटिव व्यक्ति के मिलने पर होम क्वारेन्टाइन संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन कराने, पॉजिटिव व्यक्ति के घर के बाहर पोस्टर एवं माइक्रो कन्टेन्मेंट एरिया बनाकर बैरिकेटिंग करने तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिना मास्क के लोगों पर चालानी कार्रवाई करने तथा कांटेक्ट ट्रेसिंस एवं उपचार किट प्रदान करने के लिए दल गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रोको-टोको अभियान के लिए पुलिस एवं संबंधित विभाग के अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रो में ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने की नागरिकों से अपील

कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अभी कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ रहा है, इसे नियंत्रित करने के लिए सतर्कता बरतना जरूरी है। उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे सुरक्षित रहेंगे तो परिवार भी सुरक्षित रहेगा। इसलिए घर से बाहर निकले तो मास्क लगाए रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

अब कही और नही जाना क्योकि…. गोहिल सम्पूर्ण हॉस्पिटल शाजापुर में मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ     |     इंदौर में नगर निगम की टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपियों सहित कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज     |     दर्द से तड़प रहे घायल कोबरा को लेकर अस्पताल पहुंच गया सर्प मित्र, बचाई जान     |     वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन ने गुरुद्वारा साहिब में टेका मात्था, कहा- साहिबजादों की शहादत को नमन करता हूं     |     वन माफियाओं को खदेड़ने के लिए 40 जेसीबी और 500 जवानों को लेकर अतिक्रमण क्षेत्र में पहुंचा प्रशासनिक अमला     |     अस्पताल के बाथरूम में फंदे से लटका मिला कैदी का शव, मचा हड़कंप     |     करोड़पति सौरभ शर्मा की बढ़ सकती है मुश्किलें, बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी लोकायुक्त     |     सीधी में बिजली टावर टूटा 70 फीट ऊंचाई से गिरे 9 मजदूर, दो भाइयों की मौत     |     नगर निगम कर्मचारियों से मारपीट का मामला घायल कर्मचारियों से मिलने अस्पताल पहुंचे महापौर, सख्त कार्रवाई की बात कही     |     फिल्मी अंदाज में चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी, 6 आरोपी गिरफ्तार     |