60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें- कलेक्टर श्री जैन

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिये निर्देश

शाजापुर, 25 मार्च 2021/ 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों, जनपद पंचायत सीईओ, नगरपालिका एवं नगरीय निकायों के सीएमओ, नायब तहसीलदारों को दिये। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं कोविड नोडल अधिकारी श्रीमती शैली कनाश भी मौजूद थी।

कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि ग्रामों के प्राथमिक एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होनें सभी अधिकारियों से कहा कि वे ग्राम के पटवारी, सचिव, एएनएम, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कोटवार आदि के माध्यम से 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करवाएं, उनसे कोरोना वैक्सीन के बारे में ग्रामों में घर-घर जाकर वैक्सीनेशन करवाने के संबंध में समझाईश देने को कहें। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन के डोज का शत-प्रतिशत उपयोग हो, इसके लिए सभी अधिकारी प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह भी देखें कि उनके क्षेत्र के वैक्सीनेशन सेंटर पर पर्याप्त व्यवस्था हैं अथवा नहीं, इसकी जाँच करें तथा दूरस्त ग्रामों के बुजुर्गों को वैक्सीनेशन सेंटर पर लाने एवं ले जाने की व्यवस्था भी करें।

कलेक्टर ने कहा कि उनके क्षेत्र में यदि कोई पॉजिटिव व्यक्ति मिलता है तो उनसे कंटेन्मेंट और होम क्वारेन्टाइन संबंधित दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करवाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनवाएं तथा स्वयं के साथ-साथ ग्राहकों से मास्क की अनिवार्यता तथा साबुन अथवा सेनेटाइजर से हाथों की सफाई करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय अपनाने का आह्वान करें। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना को नियंत्रित करने के लिए जिले में रोको-टोको अभियान प्रारंभ करें, इसके लिए नागरिकों को समझाईश दें तथा गैर आवश्यक समारोह या आयोजनों को बिना अनुमति के न होने दें। कोरोना के सेम्पल लेने वाले दल को सक्रिय करें तथा उनसे संदिग्ध लोगों के ऑक्सीजन लेवल एवं टेम्प्रेचर मापने के लिए कहें। इस अवसर पर नोडल अधिकारी श्रीमती कनाश ने किये जा रहे वैक्सीनेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं सभी अधिकारियों को शासन द्वारा जारी कोविड गाईड लाइन का पालन करने के लिए कहा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सीईओ जिपं श्रीमती कुशरे द्वारा ग्राम पंचायत जमुनिया में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया     |     इंदौर में भीषण सड़क हादसा,बाइक को टक्कर मारकर टैंकर में घुस गई ट्रैवलर, 6 लोगों की दर्दनाक मौत     |     इजराइल दंपति के साथ चोरी करने वाली गैंग जीआरपी पुलिस ने पकड़ी     |     पंचायत चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने खेला खूनी खेल, सरपंच प्रत्याशी को पत्नी के सामने उतारा मौत के घाट     |     भाजपा नेता ने सरकारी जमीन की करवा ली रजिस्ट्री, पंचायत सचिव सहित 5 लोगों के खिलाफ FIR     |     चाकूबाजी करने वालों की पुलिस ने निकाली हेकड़ी, कान पकड़कर माफी मांगते दिखे बदमाश     |     नीमच में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की हुई जोरदार भिड़ंत, कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को निकाला गया बाहर     |     इंदौर पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल चुराने वाले गिरोह को पकड़ा, पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     कैंडल मार्च नहीं…मुझे इंसाफ चाहिए, मैं भी इस देश की बेटी हूं… गायत्री सुसाइड केस में मायके वालों ने उठाई इंसाफ की मांग     |     पन्ना के अजयगढ़ के देवगांव के पास रोड़ किनारे खेत पर मिला तेंदुए के शव, वन विभाग की टीम जांच में जुटी     |