मक्सी. बुधवारा को शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मक्सी शाजापुर के वेअर हाउस संचालकों ने शिकायत की है। आपको बता दें की मक्सी शाजापुर के वेअर हाउस संचालको को पिछले एक साल से अपने गोदामों में सरकारी गेहूं रखने का किराया नहीं मिला है। इस कारण वेअर हाउस संचालक परेशान हो रहे हैं। इस बात की शिकायत अकोदिया में एक कार्यक्रम के दौरान मक्सी शाजापुर के वेअर हाउस संचालक मानसिंह गोठी, महेश जागीरदार, संजय पाटीदार, भरत पटेल, अमित नायक ने भेठकर चर्चा की और किराए के संबंध में मंत्री परमार को अवगत करवाया उन्होंने शीघ्र ही शिकायत के निराकरण की बात कही है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अंबाराम कराडा, दिनेश शर्मा, उमेश टेलर आदि उपस्थित थे।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :