शाजापुर की 5 मार्च की प्रसासनिक ख़बरे

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला अस्पताल में एक दिवसीय महिला स्वास्थ्य शिविर

शाजापुर, 04 मार्च 2021/ सर्वव्यापी महामारी कोविड-19 के दौरान महिलाओं ने विभिन्न भूमिकाओं में कोविड को मात देने के लिये व्यापक रूप से शासन को सहयोग प्रदान किया है। महिलाओ के सहयोग को सम्मानित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में 8 मार्च को दोपहर 12 से सायं 5 बजें तक एक दिवसीय महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं कि संपूर्ण जॉच की जायेगी तथा जांच उपरांत एनीमीया, उच्च रक्तचाप डायबिटिज सर्वाइकल, ब्रेस्ड, ओरल कैंसर तथा रजोनिवृति से संबंधित समस्याओं की पहचान कर उपचार हेतु चिन्हांकित किया जाएगा। महिला स्वास्थ्य शिविर मे शासकीय विभागो में कार्यरत समस्त महिला अधिकारीयो एवं कर्मचारीयो के स्वास्थ्य की जाँच की जायेगी।

परिवहन अधिकारी द्वारा 14 वाहनों की चेकिंग

शाजापुर, 04 मार्च 2021/ जिला परिवहन अधिकारी श्री ए.पी. श्रीवास्तव द्वारा आज 14 वाहनों की चेकिंग की गई। चैकिंग के दौरान वाहनों से मोटरयान कर 3681 रूपये एवं 5000 रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि वाहनों की चेकिंग आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

सुरक्षा गार्ड पंजीयन कैम्प

शाजापुर, 04 मार्च 2021/ केपस्टॉन हैदराबाद द्वारा सुरक्षा गार्ड भर्ती के लिए दिये गये प्रस्ताव पर जनपद पंचायतों में कैम्प लगाये जायेंगे। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह ने बताया कि 16 मार्च को ग्राम पंचायत गुलाना, 17 मार्च को जनपद पंचायत कालापीपल, 18 मार्च को शुजालपुर, 19 मार्च को मो. बड़ोदिया तथा 20 मार्च को शाजापुर में प्रात: 10.30 बजे से शाम 4.00 बजे तक सुरक्षा गार्ड पंजीयन एवं भर्ती कैम्प लगाये जायेंगे।

भर्ती कैम्प में 18 से 35 वर्ष की उम्र वाले कक्षा 8वी पास, 50 किलो वजन के साथ 165 सें.मी. ऊंचाई वाले युवकों का पंजीयन एवं भर्ती की जायेगी। युवको को चयनित होने के बाद संस्था को पंजीयन शुल्क 200 रूपये तथा प्रशिक्षण शुल्क 6500 रूपये चुकाने होंगे। भर्ती के इच्छुक निर्धारित योग्यता रखने वाले युवक अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत में निर्धारित तिथि पर जाकर कैम्प में शामिल हो सकते हैं।

महिला दिवस पर 3 दिवसीय कार्यक्रम

शाजापुर, 04 मार्च 2021/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च 2021 के उपलक्ष्य में 03 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस संबंध में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारियों, समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगरीय निकायों के सीएमओ एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को कार्यक्रमों को व्यापक स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।

कार्यक्रमों के कैलेंडर के अनुसार 08 मार्च को प्रात: 9.00 बजे से 10.00 बजे तक जिला एवं नगरीय निकाय स्तर पर सेफ्टी वॉक एवं साईकल रैली तथा ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्राम सभाएं आयोजित करने के लिए कहा गया है। इसी तरह 09 मार्च को प्रात: 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक जिला एवं परिवहन स्तर पर सेफ्टी ऑडिट तथा 10 मार्च को हॉट स्पॉट पर महिला सुरक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा गया है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देवास जिले में विभिन्‍न फर्मो से खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे, जिले में त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए नमूना लेने की कार्यवाही निरंतर रहेगी जारी     |     कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर बंगाली चौराहे से बिचौली हब्सी रोड तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. 52 दुकानों पर चालानी कार्यवाही, 56 हजार से अधिक रूपये अर्थदण्ड वसूला, 03 ट्रक सामान जप्त किया.     |     चंदन नगर इंडस्ट्रीयल एरिया में खाद्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई। 11 हजार लीटर से अधिक अत्यंत ज्वलनशील पेट्रोलियन पदार्थ किया जप्त     |     उज्जैन पुलिस ने▪️ मृतक पूर्व पार्षद गुड्डू उर्फ़ कलीम हत्या के मामले में की बड़ी कार्यवाही, मृतक की होटल प्रेसिडेंट, बेगमबाग स्थित होटल ब्लू स्टार को किया सील     |     रिकार्ड संधारण न होने पर नोटिस जारी करने के दिए निर्देश कलेक्टर ने लोक सेवा केन्द्र का किया औचक निरीक्षण     |     राजगढ़ कलेक्ट्रेट , जनसुनवाई में सुलझी कई आवेदकों की समस्‍याएं , आर्थिक सहायता भी मिली     |     खिलचीपुर नगर में 8 रिहायशी भवनों को अतिक्रमण मुक्‍त कराया     |     फसल बीमा अन्तर्गत सोयाबीन फसल कटाई प्रयोग का सभी एसडीएम,तहसीलदार सत्यापन कराएं ओर, पटाखा दुकान स्थल पर सुरक्षा के सभी पुख्त इंतजाम किए जाएं उज्जैन कलेक्टर ने निर्देश दिए     |     रात के हुए आदेश जारी 7 आईपीएस हुए इधर से उधर     |     हरियाणा से सबक! कांग्रेस हाईकमान ने महाराष्ट्र में नहीं होने दिया ‘लोकल को वोकल’, सीट शेयरिंग फॉर्मूले को ऐसे किया मैनेज     |