शाजापुर की 5 मार्च की प्रसासनिक ख़बरे

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला अस्पताल में एक दिवसीय महिला स्वास्थ्य शिविर

शाजापुर, 04 मार्च 2021/ सर्वव्यापी महामारी कोविड-19 के दौरान महिलाओं ने विभिन्न भूमिकाओं में कोविड को मात देने के लिये व्यापक रूप से शासन को सहयोग प्रदान किया है। महिलाओ के सहयोग को सम्मानित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में 8 मार्च को दोपहर 12 से सायं 5 बजें तक एक दिवसीय महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं कि संपूर्ण जॉच की जायेगी तथा जांच उपरांत एनीमीया, उच्च रक्तचाप डायबिटिज सर्वाइकल, ब्रेस्ड, ओरल कैंसर तथा रजोनिवृति से संबंधित समस्याओं की पहचान कर उपचार हेतु चिन्हांकित किया जाएगा। महिला स्वास्थ्य शिविर मे शासकीय विभागो में कार्यरत समस्त महिला अधिकारीयो एवं कर्मचारीयो के स्वास्थ्य की जाँच की जायेगी।

परिवहन अधिकारी द्वारा 14 वाहनों की चेकिंग

शाजापुर, 04 मार्च 2021/ जिला परिवहन अधिकारी श्री ए.पी. श्रीवास्तव द्वारा आज 14 वाहनों की चेकिंग की गई। चैकिंग के दौरान वाहनों से मोटरयान कर 3681 रूपये एवं 5000 रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि वाहनों की चेकिंग आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

सुरक्षा गार्ड पंजीयन कैम्प

शाजापुर, 04 मार्च 2021/ केपस्टॉन हैदराबाद द्वारा सुरक्षा गार्ड भर्ती के लिए दिये गये प्रस्ताव पर जनपद पंचायतों में कैम्प लगाये जायेंगे। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह ने बताया कि 16 मार्च को ग्राम पंचायत गुलाना, 17 मार्च को जनपद पंचायत कालापीपल, 18 मार्च को शुजालपुर, 19 मार्च को मो. बड़ोदिया तथा 20 मार्च को शाजापुर में प्रात: 10.30 बजे से शाम 4.00 बजे तक सुरक्षा गार्ड पंजीयन एवं भर्ती कैम्प लगाये जायेंगे।

भर्ती कैम्प में 18 से 35 वर्ष की उम्र वाले कक्षा 8वी पास, 50 किलो वजन के साथ 165 सें.मी. ऊंचाई वाले युवकों का पंजीयन एवं भर्ती की जायेगी। युवको को चयनित होने के बाद संस्था को पंजीयन शुल्क 200 रूपये तथा प्रशिक्षण शुल्क 6500 रूपये चुकाने होंगे। भर्ती के इच्छुक निर्धारित योग्यता रखने वाले युवक अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत में निर्धारित तिथि पर जाकर कैम्प में शामिल हो सकते हैं।

महिला दिवस पर 3 दिवसीय कार्यक्रम

शाजापुर, 04 मार्च 2021/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च 2021 के उपलक्ष्य में 03 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस संबंध में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारियों, समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगरीय निकायों के सीएमओ एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को कार्यक्रमों को व्यापक स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।

कार्यक्रमों के कैलेंडर के अनुसार 08 मार्च को प्रात: 9.00 बजे से 10.00 बजे तक जिला एवं नगरीय निकाय स्तर पर सेफ्टी वॉक एवं साईकल रैली तथा ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्राम सभाएं आयोजित करने के लिए कहा गया है। इसी तरह 09 मार्च को प्रात: 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक जिला एवं परिवहन स्तर पर सेफ्टी ऑडिट तथा 10 मार्च को हॉट स्पॉट पर महिला सुरक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा गया है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |