शाजापुर में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या हो गई घटना बस स्टैंड के पास स्थित खरखड़ा मस्जिद के पास की है मौके पर सूचना मिलते ही टीआई उदय सिंह अलावा अपने हमले के साथ पहुंचे फिर शाजापुर एसडीओपी श्रीमती दीपा डोडवे और एफएसएल अधिकारी आरसी भाटी मौके पर पहुंचे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है मृतक का नाम रशीद खान है पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है