रिपोर्ट शहज़ाद खान
मक्सी- मक्सी नगर के वरिष्ठ समाजसेवी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हाजी हनीफ मास्टर साहब,की पत्नी समाजसेवी अनीस भाई रॉयल, पत्रकार सराफत खान मेव ,नफीस भाई मेव की अम्मी(माता जी) पूर्व पार्षद हज्जानी मरियम बी इंतकाल (देहांत)हो गया आज 22 जनवरी को जुमे की नमाज के बाद उन्हें सुपुर्द ए ख़ाक किया गया
कल शनिवार को मक्सी की जामा मस्जिद में उनकी कुरआन ख्वानी (सेम की फातिहा) सुबह 8 बजे से रखी गई है ।
पूर्व पार्षद हज्जानी मरियम बी के इंतकाल पर मक्सी नगर व आसपास के क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवीयो ने दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है