शहज़ाद खान मक्सी निप्र –मक्षी जी तीर्थ में राजेंद्र सुरी गुरु देव के जन्मोत्सव एवं स्वर्गारोहण दिवस पर मेले का आयोजन किया गया ,इस पंचम वर्ष मेले का लाभ दीपक कुमार हुकुमचंद जी सालेचा परिवार ने लिया ,गुरु सातम के आयोजन के 21 साल के लाभर्थी लाभ ले चुके है ।नगर के मुख्य मार्ग के गुरुदेव का चल समारोह निकला ।आयोजक परिवार का सभी समाज के द्वारा स्वागत किया गया ,ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील जी गिरिया एवं गुरु सप्तमी महोत्सव के समिति के सदस्यों द्वारा सन्मान किया गया ,गुरु मन्दिर में समापन के साथ गुरु देव की आरती की गई उसके पश्चयात स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया एव महापूजन के साथ रात्रि में भव्य भजन संध्या जिसमें लिवांशि सुराणा एव लक्षित जैन द्वारा गुरु देव के सुमधर गीतो से शमाबाध दिया ।कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र संघवी ने किया ,यह जानकारी समिति के संयोजक विधिकारक हेमन्त वेदमूथा ने दी
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :