शाजापुर, 07 जनवरी 2021/कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार शाजापुर जिले में बर्ड फ्लू बिमारी की सर्तकता को देखते हुए क्षेत्र में स्थित पोल्ट्री फार्मो का पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।
उपसंचालक पशु डॉ. ए.के. बरेठिया ने बताया कि इस दौरान युसुफ पोल्ट्री फार्म, हैदरी, बुरहानी एवं बेनीफिसरी पोल्ट्री फार्म्स का निरीक्षण किया गया। पशु चिकित्सा दल द्वारा पोल्ट्री फार्म में स्थित मुर्गीयों का स्वास्थ्य परिक्षण के साथ-साथ उनके नमूने भी लिऐ गये, जिसे भोपाल स्थित प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु भेजा जायेगा। वर्तमान में किसी भी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लु जैसी बिमारी के लक्षण नहीं पाये गए है। पशु चिकित्सा दल में डॉ. मुकेश सिंहल, डॉ. नेहा वास्केल तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।