मक्सी निप्र भावसार समाज के वरिष्ठ एंव समाज सेवी श्री शंकरलाल जी भावसार का 95 वर्ष की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया श्री भावसार बल्य काल से ही संघ के स्वयं सेवक रहे थे उन्ने नगर में टेलर साब के नाम से जाना जाता था उनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास स्थान दर्जी गली रंगरसेरी से निकाली गई जिसमें नगर सहित बड़ी संख्या में लोगो ने पहुँच उन्ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की मुक्तिधाम पर उनके एकलौते पुत्र अनिल भावसार ने उन्हें मुखाग्नि दी आपको बता दें कि श्री भावसार का पूरा परिवार संघ से जुड़ा हुआ है वह समाज सेवा करता आ रहा उन्होंने समाज हित में अनेकों कार्य किए एवं आखिरी समय तक संघ के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे थे
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :