कोई समस्या या सुझाव हो तो रहो तेयार्, क्योकि 05 जनवरी को शाजापुर जिले की 12 ग्राम पंचायतों से शाजापुर कलेक्टर,
शाजापुर, 01 जनवरी 2021/ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 05 जनवरी 2021 मंगलवार को कलेक्टर श्री दिनेश जैन चयनित 12 ग्राम पंचायतों से चर्चा कर कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्य, पेयजल की उपलब्धता, निर्माण कार्य, पंचायतों के बजट आवंटन, रोजगार मूलक कार्यों एवं विभिन्न समस्याओं की जानकारी लेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं ग्राम के नागरिक भी उपस्थित रह सकेंगे।
मंगलवार 01 जनवरी 2020 को वीडियो कांफ्रेंसिंग में जनपद पंचायत शाजापुर की ग्राम पंचायत पलसावदसोन, बिरगोद एवं बर्डियागुर्जर शामिल होगी। इसी तरह जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया की ग्राम पंचायत मुडलाय, बेदारनगर एवं दास्ताखेड़ी, जनपद पंचायत कालापीपल की ग्राम पंचायत रिछड़ी, मुरादाबाद, बेहरावल एवं बेरछा दातार, जनपद पंचायत शुजालपुर की ग्राम पंचायत हडलायकलां, जामनेर एवं झाडला शामिल होगी।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण विभाग शाजापुर के विभाग प्रमुख/शाखा प्रभारी एवं जिला पंचायत शाजापुर से मनरेगा एवं पंचायती राज से संबंधित शाखा प्रभारियों को उक्त वीसी में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।