बेरछा । देवबर्डी अध्यापक के परिजनों ने समाज सुधार की पहल को बढ़ावा देते हुए अपनी माताजी के निधन के पश्चात मृत्यु भोज नहीं करवाने का निर्णय लिया है और उक्त राशि को सामाजिक कार्य मे लगाने का फैसला किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक स्व शोभाराम मालवीय की धर्मपत्नी व अध्यापक महेश मालवीय, जीवन मालवीय की माता गंगा बाई उम्र 80 का निधन हो गया था। अंतिम संस्कार के दोरान परिजनों ने समाज मे व्याप्त कुरीति म्रत्यु भोज घाटा नुकता नही करने का निर्णय लिया