शहज़ाद खान -किसान आंदोलन के समर्थन में भारत बंद को लेकर एक नई तस्वीर सामने आई शाजापुर जिले में केवल मक्सी ही पूर्ण रूप से बन्द रहा बाकी जिले में अनेक स्थानों पर दुकानें और बाजार खुले हुए दिखे। यहां तक कि शाजापुर जिला मुख्यालय पर तो बाजार पूर्ण रूप से खुले रहे और न ही कोई कांग्रेसी बन्द करवाता नजर आया।
भारत बंद के दौरान जिले में कांग्रेस की क्या स्थिति है इसकी स्थिति भी इस बंद से स्पष्ट होती हुई दिखाई दी
जबकि मक्सी के कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में मक्सी की दुकानें शत-प्रतिशत बंद रही और किसान आंदोलन का पूर्ण समर्थन मक्सी में देखने को मिला
इस दौरान मक्सी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मेहरबान सिंह पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार संदीप इवने टीआई सत्येंद्र प्रसाद राघव पटवारी भगवान सिंह गुर्जर को सौंपा गया और केंद्र के द्वारा किसानों के लिए बनाए गए कानून को रद्द करने की मांग की गई
नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा किए गए बंद के आह्वान का शत-प्रतिशत पालन मक्सी में हुआ उन्होंने सभी मक्सी वासियों का इसके लिए आभार भी माना