शाजापुर कलेक्ट्रेट में राज्यमंत्री श्री परमार ने निर्माण विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की

सभी निर्माण विभाग उत्तम गुणवत्तायुक्त संरचनाओं का निर्माण करें- राज्यमंत्री श्री परमार


शाजापुर, 27 नवम्बर 2020/ सभी निर्माण विभाग सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा निर्मित की जा रही संरचनाओं जैसे कि भवन, सड़क, तालाब, बैराज, जलाशय आदि उत्तम गुणवत्तायुक्त हो। उक्त निर्देश प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने आज जिला मुख्यालय पर सभी निर्माण विभागों के अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाजापुर श्री एस.एल. सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री यू.यू. भिड़े, पूर्व मंडी अध्यक्ष शुजालपुर श्री कैलाश सोनी सहित विभिन्न निर्माण विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि भवन निर्माण के पश्चात आमतोर पर छत टपकने की सबसे ज्यादा शिकायत मिलती है। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि भवन निर्माण के दौरान ही छत की गुणवत्ता का ध्यान रखें। लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि शुजालपुर के चिकित्सालय की मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाए। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री रविन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में 129 करोड़ 87 लाख 58 हजार के 24 कार्य स्वीकृत हैं, इससे 143.90 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होगा। इनमें 19 कार्य प्रगतिरत है तथा 5 कार्य निविदा स्तर पर लंबित है। विभागीय मद से मजबूतीकरण के 9 कार्य स्वीकृत हैं जो प्रगतिरत है, जिसकी अनुमानित लागत 11 करोड़ 52 लाख 14 हजार रूपये है। पीआईयू संभागीय परियोजना यंत्री श्री राजेश रायकवार ने बताया कि जिले में उच्च शिक्षा, आयुष, महिला एवं बाल विकास, लोक शिक्षण, राजस्व एवं सामाजिक न्याय विभाग से संबंधी कुल 28 कार्य प्रगतिरत हैं, जिनकी प्रशासकीय लागत 66 करोड़ 4 लाख रूपये है। पीआईयू के कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री श्री परमार ने लोक शिक्षण विभाग के कार्यों को प्राथमिकता के साथ मार्च 2021 के पूर्व पूर्ण करने के लिए कहा, ताकि नए सत्र में बच्चे नए विद्यालय में अध्ययन कर सकें। तहसील भवन के लिए प्रस्ताव तैयार करते समय एक सभा कक्ष के निर्माण को भी रखें, जिसमें कम से कम 100 लोगों की एक साथ बैठक ली जा सके। सामान्य प्रशासन विभाग मद से निर्मित होने वाले आवासीय भवनों को भी उपयोगितानुसार डिजाइन कर प्रस्ताव बनाए। जलसंसाधन कार्य पालन यंत्री श्री पी.सी. सांकला ने बताया कि जिले में 2 मध्यम परियोजनाएं एवं 88 लघु सिंचाई योजनाएं इस प्रकार कुल 90 योजनाएं संचालित है, इससे 31975 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का कार्य हो रहा है। राज्यमंत्री श्री परमार ने ग्राम भेंसरोद, नरोला, खोकरा, सुवागांव, सिमरोल एवं अकोदिया के पुराने तालाबों को पुनर्जिवित करने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिये। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि जिले में सालिया, ढाबलाधीर एवं मुरादपुरा लोंदिया बेराज की योजनाओं की साध्यता दर्ज की गई है, जिसकी अनुमानित लागत 27 करोड़ 96 लाख 50 हजार रूपये है, इससे 1655 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है। मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि अनुसूचित जाति विभाग के 50 शैया वाले 3 छात्रावासो का निर्माण किया जाना है। इसी तरह विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग के तहत 3 कार्य तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का एक कार्य धार्मिक न्यास एवं धर्मस विभाग के कुल 13 कार्य क्रियान्वित किये जा रहे हैं। राज्यमंत्री श्री परमार ने सभी कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिये। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यपालन यंत्री श्री प्रवेश सोनी ने बताया कि जिला पंचायत मद से 02, विधायक निधि के 11, आदिम जाति विकास मद के 04, आयुष विभाग का 01 कार्य संचालित है। सड़क विकास निगम के कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रबंधक ने बताया कि जिले में वर्तमान में कोई भी कार्य निर्माणाधीन या प्रगतिरत नहीं है। जिले में 07 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जो अच्छी स्थिति में है। सुंदरसी-पोलायकलां मार्ग के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री विजयसिंह चौहान ने बताया कि जिले में जल जीवन मिशन से प्रस्तावित एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा अनुमोदित रेट्रोफिटिंग की 25 योजनाएं तैयार की गई है। इस योजना से 22 हजार 232 कनेक्शन दिया जाना प्रस्तावित है। राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट से निपटने के लिए अभी से तैयारी रखें। कार्यपालन यंत्री अपने अधिनस्थों के साथ बैठक कर कार्ययोजना बनाए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की जानकारी कार्यपालन यंत्री ने भी जिले में निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित सड़को की जानकारी दी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जम्मू-कश्मीर को पहला हिंदू मुख्यमंत्री देने की तैयारी, इस फॉर्मूले से बनेगी BJP सरकार?     |     पूनम से मेरा संबंध नहीं था… अमेठी के दलित परिवार को गोलियों से भूनने वाले चंदन ने खोला मुंह, बच्चों की हत्या पर कबूली ये बात     |     ▪️”मैं हूँ अभिमन्यु” अभियान के तहत् महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा महिलाओं एवम् बच्चों को किया जा रहा जागरूक     |     विधायक श्री चन्द्रवंशी ने कालापीपल में कन्या सीनियर छात्रावास भवन का लोकर्पण किया     |     शाजापुर जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर शक्ति पूजन दिवस का आयोजन     |     शाजापुर बस स्टैंड से नई सड़क मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई     |     वाहन चेकिंग की मुहिम जारी.आरटीओ द्वारा तीन स्कूली वाहन जब्त, अन्य वाहनों पर कार्यवाही कर 45 हजार रुपये का जुर्माना वसूला.     |     जिला राजगढ़,, तहसीलदारों की पदस्‍थापना में फेरबदल     |     राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा समय सीमा में जल प्रदाय प्रारंभ करने के दिए निर्देश     |     सीएमएचओ डॉ.पटेल द्वारा मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक का निरीक्षण किया गया     |