झोकर मैं जय भोले के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले हर सामाजिक कार्य में अपनी उपस्थिति देने वाले समाजसेवी एव भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल योगी जय भोले झोकर का बिमारी के चलते निधन हो गया। उनका उज्जैन के अस्पताल में इलाज चल रहा था।। वे राजेश जितेन राकेश योगी के पिताजी एवं ओम प्रकाश भेरूलाल योगी के बड़े भाई एवं आशीष योगी धर्मेंद्र योगी एवं पत्रकार किशोर नाथ राजगुरु के बड़े पापा थे। उनके निधन की खबर लगते ही नगर सहित आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर, उनके भतीजे पत्रकार किशोर नाथ राजगुरु ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार उज्जैन में आज होगा। विगत 10 दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब था,ओर उज्जैन में वे उपचाररत थे।