आगर-मालवा, 20 सितम्बर/आज रविवार को कृषि उपज मंडी बड़ौद में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित विकास कार्यां का भूमिपूजन एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में हितलाभ वितरण कार्यक्रम में आगर- मालवा जिले के 6739 हितग्राहियों को 4 करोड़ 61 लाख 52 हजार रुपए का हितलाभ वितरण किया गया।जिसमें किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के 05 हितग्राही को 65 हजार, पशुपालन विभाग के 5 हितग्राही को 45.01 लाख, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के 4 हितग्राही को 10 लाख, म.प्र. डे-राज्य आजीविका मिशन के 557 समूह के 6715 सदस्यों को 393.76 लाख रुपए, उद्यानिकी विभाग के 3 हितग्राही 1.38 लाख, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग 03 हितग्राही को 6 लाख एवं महिला बाल विकास विभाग के 04 हितग्राहियों को 4.72 लाख रुपए का हितलाभ वितरण किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा, जिलाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह बरखेड़ी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।