मक्सी थाना अंतर्गत नैनावद में मक्सी से शाजापुर की ओर जाते समय एक कार नैनावद में नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में घुस गई जिसमें 2 लोग घायल हुए एक शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती है दूसरे को इंदौर गंभीर हालत में रेफर किया गया है 108 एमटी पाल सिंह राजपूत और पायलट अनूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मेंद्र पिता प्रेम सिंह के दोनों पैर फैक्चर है जिसे इंदौर my अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना सुबह 5 बजे की है खड़े ट्रक में यह कार पीछे से जा घुसी मक्सी पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घायल महारष्ट्र से आगरा जा रहे थे इसी दौरान ये हादसा हुआ