शहज़ाद खान -मक्सी नगर के युवा समाजसेवी और जिले के वरिष्ठ एलआईसी अभिकर्ता एवं मक्सी नगर में हर किसी के सुख दुख में काम आने वाले संदीप गुप्ता का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया उनकी तबीयत खराब होने पर अस्पताल ले गए थे जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचा नही सके। आपको बता दें संदीप गुप्ता ने अपने जीवन में समाज सेवा को लेकर कई बड़े संघर्ष की वह मूल रूप से झोंकर के निवासी थे और उन्होंने समाज के हित के अनेक कार्यों के लिए लंबी लड़ाई तक लड़ी उन्होंने दुर्घटना में बिना हेलमेट के मरने वाले युवाओं के लिए एक अभियान चलाया और सैकड़ों लोगों को निशुल्क हेलमेट वितरित किए लायंस क्लब के पीआरओ के रूप में भी वह बेहतर सेवाएं समाज के लिए दे रहे थे झोंकर में स्वास्थ्य शिक्षा बैंकिंग सहित कई मूलभूत सुविधाओं के लिए उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी स्व गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार और मीसाबंदी संघ के जिलाध्यक्ष श्री गोवर्धन लाल गुप्ता के पुत्र थे संदीप गुप्ता के निधन की समाचार फैलते ही मक्सी नगर में शोक की लहर छा गई हर कोई इस बात पर यकीन नहीं कर रहा था कि ऐसा भी हुआ है मालवा अभीतक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है आपको बता दें की संदीप गुप्ता मिलनसार व्यक्ति थे सभी धर्मों के लोगों के साथ उनका काफी मेल मिला था हर किसी गमगीन व्यक्ति को वह अपनी बातों से प्रभावित करके उसे खुश मिजाज कर उसकी समस्या का समाधान करने में उन्हें महारत हासिल थी। उनके सामाजिक कार्यों को मक्सी नगर हमेशा याद रखेगा