आपदा के प्रति संवेदनशील इलाकों की जानकारी लेगी एनडीआरएफ की टीम

शाजापुर, 15 सितम्बर 2020/ जिले के आपदा के प्रति संवेदनशील इलाकों की जानकारी एकत्रित करने के लिए 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ वाराणसी से निरीक्षक नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में 25 सदस्य टीम जिला मुख्यालय शाजापुर 10 दिवसीय FAMAX के लिए पहुंची है। टीम ने शाजापुर में पहुंचकर सबसे पहले टीम कमांडर नागेंद्र सिंह, उप निरीक्षक संदीप कुमार तथा सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह ने कलेक्टर श्री दिनेश जैन से मुलाकात की तथा जिले के आपदा के प्रति संवेदनशील इलाकों के बारे में जानकारी ली और टीम के शाजापुर आने के उद्देश्य से अवगत कराया।

टीम लीडर श्री नागेन्द्र सिंह ने बताया कि उनका दल 10 दिन तक शाजापुर में रहेगा। इस दौरान टीम जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों तथा औद्योगिक क्षेत्र का दौरा करेगी तथा वहां पर संभावित खतरों, बचाव के संसाधनों के बारे में जानकारी एकत्रित करेगी। एकत्रित की गई जानकारी आने वाले समय में किसी भी प्रकार की मानव या प्रकृति जनित आपदा के समय टीम को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करने के लिए मददगार साबित होगी। टीम कमांडर ने इसी संबंध में आज कलेक्टर से भी विचार विमर्श किया। साथ ही उन्होंने ज्वाइंट कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्री एस.एल. सोलंकी से भी मुलाकात की तथा जिले में उपलब्ध संसाधनों के बारे में चर्चा की । टीम अपने 10 दिवसीय दौरे के दौरान संवेदनशील तहसीलों का दौरा करेगी तथा उनकी पहचान करेगी। इसी तारतम्य में आज टीम कमांडर नगेंद्र सिंह ने बचाव कर्मियों के साथ चीलर डैम का भी दौरा किया तथा वहां के बारे में जानकारी एकत्रित की।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कांवड़ यात्री भूल से भी इस पेड़ के नीचे से न निकलें, खंडित हो जाती है यात्रा!     |     50 सेकंड में हत्या… वो चाकू घोंपता रहा, कृति तड़पती रही; बेंगलुरु PG मर्डर केस का आरोपी अरेस्ट     |     जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर     |     मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |