शाजापुर, 15 सितम्बर 2020/ जिले के आपदा के प्रति संवेदनशील इलाकों की जानकारी एकत्रित करने के लिए 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ वाराणसी से निरीक्षक नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में 25 सदस्य टीम जिला मुख्यालय शाजापुर 10 दिवसीय FAMAX के लिए पहुंची है। टीम ने शाजापुर में पहुंचकर सबसे पहले टीम कमांडर नागेंद्र सिंह, उप निरीक्षक संदीप कुमार तथा सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह ने कलेक्टर श्री दिनेश जैन से मुलाकात की तथा जिले के आपदा के प्रति संवेदनशील इलाकों के बारे में जानकारी ली और टीम के शाजापुर आने के उद्देश्य से अवगत कराया।
टीम लीडर श्री नागेन्द्र सिंह ने बताया कि उनका दल 10 दिन तक शाजापुर में रहेगा। इस दौरान टीम जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों तथा औद्योगिक क्षेत्र का दौरा करेगी तथा वहां पर संभावित खतरों, बचाव के संसाधनों के बारे में जानकारी एकत्रित करेगी। एकत्रित की गई जानकारी आने वाले समय में किसी भी प्रकार की मानव या प्रकृति जनित आपदा के समय टीम को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करने के लिए मददगार साबित होगी। टीम कमांडर ने इसी संबंध में आज कलेक्टर से भी विचार विमर्श किया। साथ ही उन्होंने ज्वाइंट कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्री एस.एल. सोलंकी से भी मुलाकात की तथा जिले में उपलब्ध संसाधनों के बारे में चर्चा की । टीम अपने 10 दिवसीय दौरे के दौरान संवेदनशील तहसीलों का दौरा करेगी तथा उनकी पहचान करेगी। इसी तारतम्य में आज टीम कमांडर नगेंद्र सिंह ने बचाव कर्मियों के साथ चीलर डैम का भी दौरा किया तथा वहां के बारे में जानकारी एकत्रित की।