शाजापुर-प्रेम सिंह ,रामस्वरूप सिंह, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामवीर सिंह सिकरवार के पूज्य पिताजी एवं अजेन्द्र, गजेंद्र(बन्टी) ,राघवेंद्र (राजू ),अरविंद (सोनू), दुष्यन्त(रिंकू) , ज्ञानेंद्र(आशु), जयंत(वाशु) के दादा जी ठाकुर भगवान सिंह सिकरवार का दिनांक 11-09-20 को देवलोक गमन पैतृक ग्राम डुडिपुर जिला आगरा उत्तर प्रदेश में हो गया हैं l इस अवसर पर शाजापुर जिले में शोक की लहर छा गई शाजापुर में उन्हें नागरिको ने श्रधंजलि अर्पित की वही स्व सिंह
की शोक बैठक 15-09-20 मंगलवार को निज निवास 166 विजय नगर शाजापुर पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रखी है |
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :