रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में दिल्ली मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर बिहार SOG की गाड़ी पलट गई, आपको बता दें कि इस हादसे में दो जवानों की दर्दनाक मौत हो गई है। चार लोग घायल हैं, एक की हालत गंभीर है।
जिसे इंदौर रेफर किया गया है, बाकी के घायलों का इलाज रतलाम मेडिकल अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर तत्काल एसपी अमित कुमार पुलिस के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए थे।
बताया जा रहा है कि SOG के जवान बिहार से गुजरात जा रहे थे। इस हादसे में मुकुंद मुरारी और विकास कुमार की मौत हो गई है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।