मध्य प्रदेश की मोहन सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अब एक और संकल्प लिया है. उनके इस संकल्प की चर्चा भी जमकर हो रही है. उन्होंने संकल्प लिया है कि वह जून महीने भर एयर कंडीशनर्स यानी एसी का इस्तेमाल नहीं करेंगे. चाहे वे राजधानी भोपाल में हों या अपने घर ग्वालियर में हों. मंत्री तोमर अब एसी से दूरी बनाए रखेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि वह वह गाड़ी में भी एसी इस्तेमाल नहीं करेंगे.
मंत्री ने कहा कि वे ग्वालियर में अपने निजी निवास के पास स्थित एक पार्क में केवल पंखे के नीचे रात बिताएंगे. इतना ही नहीं वे अपनी सरकारी गाड़ी में भी एयर कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करेंगे. प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने इस फैसले की वजह बताते हुए कहा कि वे एसी से निकलने वाली कार्बन डाई ऑक्साइड से होने वाले प्रदूषण को कम करने का प्रयास कर रहे हैं. यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को समर्थन देने के उद्देश्य से उठाया गया है.