जिसके रेप-मर्डर केस में तीन लोगों को हुई थी जेल, 18 महीने बाद जिंदा लौटी; हैरान कर देगी ये मर्डर मिस्ट्री
मध्य प्रदेश के झाबुआ से एक हैरान और परेशान करने वाली खबर आई है. यहां एक युवती का साल 2023 में अपहरण हुआ था. अगले दिन उसकी बॉडी मिली थी. परिजनों ने उसके शव की पहचान की और रेप एवं हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. इस मामले में तीन लोगों को जेल भी हुई, लेकिन वहीं युवती 18 महीने बाद जिंदा लौट आई. उसे सही सलामत देखकर परिजन भी हैरान रह गए. तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस इस खबर से परेशान हो गई.
पुलिस की परेशानी इस बात को लेकर थी कि इतने दिन ये युवती कहां रही? इसके अलावा दूसरा बड़ा सवाल यह कि वह कौन थी, जिसका इस युवती के परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया? इसी के साथ तीसरा सवाल यह भी है कि उस शव का इस युवती के रूप में परिजनों ने पहचान कैसे कर ली? इन तीनों सवालों को केंद्र में रखते हुए पुलिस ने इस मामले की नए सिरे से जांच शुरू कर दी है. उधर, नई जानकारी सामने आने के बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने इस युवती की हत्या के आरोप में पकड़े गए तीन आरोपियों में से एक को जमानत दे दी है.