लिफ्ट में फंसा था बेटा, बचाने दौड़े पिता को आ गया हार्ट अटैक; मौत से मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां अपने बेटे को लिफ्ट में फंसे देखकर एक व्यक्ति को ऐसा सदमा लगा कि उन्हें मौके पर ही हार्ट अटैक आ गया और जमीन पर गिर कर उनकी मौत हो गई. घटना भोपाल में मिसरोद जाट खेड़ी स्थित पॉस कॉलोनी निरुपम रॉयल पॉम विला का है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक इस कॉलोनी के फ्लैट नंबर 307 में रहने वाले ऋषिराज भटनागर (51) के घर में पत्नी और दो बेटे हैं. वह खुद बीमा और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. वहीं उनकी पत्नी एक निजी स्कूल में टीचर हैं.बड़ा बेटा हर्षित इसी साल 12वीं पास किया है, जबकि छोटा बेटा देवांश 8 साल का है. सोमवार की रात खाना खाने के बाद ऋषिराज बिल्डिंग के पास लॉन में टहल रहे थे. यहीं पर उनका छोटा बेटा देवांश भी खेल रहा था.

लिफ्ट फंंसते देख सदमे में आए पिता

थोड़ी देर बाद ऋषिराज ने बेटे को घर जाने के लिए कहा. इसके बाद देवांश जैसे ही अपने फ्लैट में जाने के लिए लिफ्ट में घुसा अचानक से लाइट चली गई और वह अंदर फंस गया. उसे फंसा देखकर ऋषिराज दौड़ कर गार्डरूम में गए और जेनरेटर चलवाया. इतने में उन्हें झटका लगा और जमीन पर गिर गए. संयोग से इतने में लाइट भी आ गई और लिफ्ट का दरवाजा खुल गया. उनका बेटा तो सुरक्षित बाहर आ गया, लेकिन इतने समय में खुद ऋषिराज की मौत हो चुकी थी.

जांच कर रही पुलिस

आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक ऋषिराज की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. संभावना जताई कि उन्हें बेटे के लिफ्ट में फंसने की वजह से सदमा लगा होगा और इसी सदमे की वजह से उन्हें हार्ट अटैक आया होगा. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर ने शुजालपुर क्षेत्र में जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों का निरीक्षण किया     |     दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर जाम पुरानी बात! ब्रजघाट में बाईपास और नया पुल बढ़ाएगा रफ्तार, NHAI ने बनाया नया प्लान     |     ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी में हादसा, AC में ब्लास्ट से फ्लैट में भड़की आग… 8 साल की बच्ची ने कैसे बचाई बहन की जान?     |     कर्नाटक-गोवा में बारिश ने मचाई तबाही, दिल्ली-UP में आज बदलेगा मौसम; जानें इन 10 राज्यों का हाल     |     नक्सली बसवराजू के अंतिम संस्कार पर विवाद, क्या छत्तीसगढ़ पुलिस ने कोर्ट के आदेश को किया दरकिनार?     |     प्राच्यविद्यापीठ शोध संस्थान पर विश्वरत्न सागर सुरीश्वर जी महाराज साहब का आगमन     |     मक्सी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी गया डीजल व विद्युत ट्रांसफार्मर आईल जब्त कर आरोपियों को किया गिरफ्तार*     |     MP में भीषण सड़क हादसा, बिहार SOG की गाड़ी पलटी, दो जवानों की दर्दनाक मौत, चार घायल     |     गाय को करंट लगा, बचाने गए किसान की भी हुई मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम     |     ‘बीजेपी को तब कर नहीं हरा सकते जब तक एकजुट नहीं होंगे’ जीतू पटवारी ने कटनी में फूंका जोश     |