गर्लफ्रेंड को डैम घुमाने लाया, फिर अचानक बोला- चलो शादी कर लेते हैं… इनकार पर बॉयफ्रेंड ने लड़की को मारा चाकू, मौत
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के बरगी डेम इलाके में रविवार को एक सनसनीखेज घटना ने सभी को हिला कर रख दिया. यहां शादीशुदा प्रेमिका द्वारा शादी से इनकार करना उसके लिए जानलेवा साबित हुआ. आरोपी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी नृशंस हत्या कर दी. यह हमला उस समय हुआ जब महिला अपनी दो साल की मासूम बेटी के साथ प्रेमी के साथ घूमने आई थी.
मृतक की पहचान बल्देवबाग, जबलपुर निवासी कविता गुप्ता के रूप में हुई है. वहीं आरोपी प्रेमी की पहचान लमन विश्वकर्मा के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, आरोपी नमन कविता के घर के सामने ही रहता है और दोनों के बीच पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध थे. इसी बीच आऱोपी युवक महिला को डैम घुमाने लाया और उससे शादी के लिए कहा, जब महिला ने शादी से इंकार किया, तो प्रेमी ने उसका बेरहमी से कत्ल कर डाला. महिला के शरीर पर चाकुओं के सात गहरे वार किए गए थे, जिससे उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई थी.