गर्लफ्रेंड को डैम घुमाने लाया, फिर अचानक बोला- चलो शादी कर लेते हैं… इनकार पर बॉयफ्रेंड ने लड़की को मारा चाकू, मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के बरगी डेम इलाके में रविवार को एक सनसनीखेज घटना ने सभी को हिला कर रख दिया. यहां शादीशुदा प्रेमिका द्वारा शादी से इनकार करना उसके लिए जानलेवा साबित हुआ. आरोपी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी नृशंस हत्या कर दी. यह हमला उस समय हुआ जब महिला अपनी दो साल की मासूम बेटी के साथ प्रेमी के साथ घूमने आई थी.

मृतक की पहचान बल्देवबाग, जबलपुर निवासी कविता गुप्ता के रूप में हुई है. वहीं आरोपी प्रेमी की पहचान लमन विश्वकर्मा के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, आरोपी नमन कविता के घर के सामने ही रहता है और दोनों के बीच पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध थे. इसी बीच आऱोपी युवक महिला को डैम घुमाने लाया और उससे शादी के लिए कहा, जब महिला ने शादी से इंकार किया, तो प्रेमी ने उसका बेरहमी से कत्ल कर डाला. महिला के शरीर पर चाकुओं के सात गहरे वार किए गए थे, जिससे उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई थी.

पिता की गोद में लिपट कर रोती रही मासूम बेटी

हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने महिला को खून से लथपथ हालत में देखा तो तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी. इसके बाद गंभीर रूप से घायल कविता को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दिल को झकझोर देने वाली बात यह रही कि जब कविता का पोस्टमार्टम हो रहा था, उस वक्त उसकी मासूम बेटी बार-बार कहती रही, “पापा मम्मा के पास चलो. उस मासूम को क्या पता कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है. अपने पिता की गोद में लिपट कर वह मासूम रोती रही और पिता बेटी को बार-बार यह कहता रहा की मां तुम्हारे लिए टॉफी लेने गई है आ रही है.

आरोपी महिला पर बना रहा था शादी का दबाव

पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी नमन, कविता पर शादी करने के लिए लगातार दबाव बना रहा था. कविता ने पुलिस को दिए अपने आखिरी बयान में बताया कि नमन आए दिन उसे शादी के लिए ब्लैकमेल करता था. जब उसने शादी से इनकार किया, तो आरोपी ने गुस्से में आकर चाकू से हमला कर दिया. मृतक महिला के पति पुनीत गुप्ता ने बताया कि उन्हें एक साल पहले ही पत्नी के प्रेम संबंधों की जानकारी मिली थी. हालांकि उन्होंने पारिवारिक रिश्तों को बचाने की कोशिश की, लेकिन हालात इतने बिगड़ चुके थे कि इस दुखद अंजाम तक पहुंच गए.

पुलिस ने क्या बताया?

बरगी पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार है, लेकिन उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस संबंध में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया, हमने आरोपी के खिलाफ पहले धारा 109 के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन अब मौत के बाद अब मामले में बीएनएस की धारा 101 भी जोड़ी गई है. कई टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हैं. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

बता दें कि यह घटना न केवल रिश्तों की जटिलता को उजागर करती है, बल्कि यह भी बताती है कि जुनूनी प्रेम कैसे एक महिला की जिंदगी तबाह कर सकता है. एक मां की हत्या के इस मामले में अब मासूम बच्ची के भविष्य पर भी सवाल उठ खड़े हुए हैं, जिसे अब मां की ममता कभी नहीं मिल पाएगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर ने शुजालपुर क्षेत्र में जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों का निरीक्षण किया     |     दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर जाम पुरानी बात! ब्रजघाट में बाईपास और नया पुल बढ़ाएगा रफ्तार, NHAI ने बनाया नया प्लान     |     ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी में हादसा, AC में ब्लास्ट से फ्लैट में भड़की आग… 8 साल की बच्ची ने कैसे बचाई बहन की जान?     |     कर्नाटक-गोवा में बारिश ने मचाई तबाही, दिल्ली-UP में आज बदलेगा मौसम; जानें इन 10 राज्यों का हाल     |     नक्सली बसवराजू के अंतिम संस्कार पर विवाद, क्या छत्तीसगढ़ पुलिस ने कोर्ट के आदेश को किया दरकिनार?     |     प्राच्यविद्यापीठ शोध संस्थान पर विश्वरत्न सागर सुरीश्वर जी महाराज साहब का आगमन     |     मक्सी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी गया डीजल व विद्युत ट्रांसफार्मर आईल जब्त कर आरोपियों को किया गिरफ्तार*     |     MP में भीषण सड़क हादसा, बिहार SOG की गाड़ी पलटी, दो जवानों की दर्दनाक मौत, चार घायल     |     गाय को करंट लगा, बचाने गए किसान की भी हुई मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम     |     ‘बीजेपी को तब कर नहीं हरा सकते जब तक एकजुट नहीं होंगे’ जीतू पटवारी ने कटनी में फूंका जोश     |