शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने वीर सावरकर की बैरिस्टर डिग्री बहाल करवाने की सरकार की पहल का स्वागत किया है. हालांकि, उन्होंने कई सवाल भी खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि वीर सावरकर को अब भारत रत्न मिलना चाहिए. राउत का बयान ऐसे समय में आया है जब 27 मई को भारत सरकार नें 139 लोगों को पद्म पुरस्कार प्रदान किए गए. आज यानी 28 मई को विनायक दामोदर सावरकर की जयंती है.
राउत ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के समय अंग्रेजों ने वीर सावरकर की बैरिस्टर डिग्री जब्त कर ली थी, फिर भी देश उन्हें “बैरिस्टर सावरकर” कहता है. हम सब उनका सम्मान करते हैं. अगर सरकार 10 साल बाद उनकी डिग्री बहाल करवाने जा रही है, तो यह अच्छी बात है. हम इसका स्वागत करते हैं, लेकिन यह भी पूछा जाना चाहिए कि अभी तक उनको भारत रत्न क्यों नहीं दिया गया जबकि ये सम्मान देश के कई लोगों को मिल चुका है. उन्होंने कहा कि इसका जवाब न देवेंद्र फडणवीस के पास है, न अमित शाह के पास और न ही प्रधानमंत्री मोदी के पास है.