बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक के सिर पर ऐसा खून सवार हुआ कि उसने अपनी मां के प्रेमी की हत्या कर डाली. उसकी मां का मृतक से कई सालों से अफेयर चल रहा था. एक बार युवक ने अपनी मां को मृतक के साथ देखा भी था. युवक ने मां के प्रेमी की हत्या करने के बाद उसके शव को खेत में गाड़ दिया था. अब पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है.
ये मामला तुर्की थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां छाजन गांव के रहने वाले 26 वर्षीय युवक जीतू का 25 वर्षीय आरोपी अविनाश की 45 वर्षीय मां के साथ अवैध संबंध चल रहा था. अविनाश अपनी मां और जीतू के अवैध संबंध से परेशान था. पांच साल पहले अविनाश ने अपनी मां को जीतू के साथ पकड़ा भी था. अब एक बार फिर से 7 मई को जीतू अविनाश के घर पर घुस आया था.